script मंत्री नजमा का गोद लिया गांव भी प्यासा, रोज झगड़े | Minister Najma's adopted village thirsty | Patrika News

 मंत्री नजमा का गोद लिया गांव भी प्यासा, रोज झगड़े

locationभोपालPublished: Apr 24, 2016 02:49:00 am

Submitted by:

Krishna singh

टैंकरों से पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे लोग

pani ki kami

pani ki kami


भोपाल/संत हिरदाराम नगर. सांसद आदर्श ग्राम फंदा भी प्यासा है। रहवासी जलसंकट की मार झेल रहे हैं। गांव के हैंडपम्प और कुएं सूख चुके हैं। शिकायत के बाद भी हैंडपम्प नहीं सुधारे गए हैं। पानी के लिए ग्रामीण टैंकरों पर निर्भर हैं। टैंकर पहुंचा तो पानी भरने के लिए मारामारी शुरू हो जाती है। पानी के लिए झगड़े तक हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने गांव को गोद ले रखा है। ग्रामीणों का कहना है कि 500 रुपए खर्च कर टैंकर से पानी बुला रहे हैं। 

फंदा में प्रशासन की मनमानी से पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है। कई बार अफसरों से शिकायत की। लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। 
-राजेश पठारिया, सरपंच, फंदा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो