भोपाल

वृद्धों के हाथ में सूखी रोटी देख नाराज हुए मंत्री, कहा-‘नाटक ना करो’

वृद्धों के हाथ में सूखी रोटी देख नाराज हुए मंत्री, कहा-‘नाटक ना करो’

भोपालOct 02, 2018 / 11:37 am

Ashok gautam

mp assembly election 2018

अपने बंगले के सामने वृद्धों के हाथ में सूखी रोटी देख नाराज हुए मंत्री, कहा-‘नाटक ना करो। जबकि दूसरी तरफ भार्गव ने आज प्रशासन अकादमी में एक वृद्धजन कार्यक्रम में वृद्धों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया और सौ साल से ज्यादा उम्र की महिलओं को पांच हजार रूपए नकद और उनका सम्मान किया।
मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग मंत्री गोपाल भार्गव उस समय आग बबूला हो गए, जब उनके बंगले का घेराव कर रही बुजुर्ग महिलाओं ने उन्हें सूखी रोटी दिखाई। मामला वृद्धा पेंशन की समस्याओं का था, घेराव करते हुए सभी बुजुर्ग महिलाएं भार्गव के बंगले के अंदर घुस गईं। बुजुर्गों को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।
 

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर पेंशन की समस्याओं को लेकर बुजुर्ग महिलाएं मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले पर पहुंच गईं। उनके हाथ में सूखी रोटी थी. एक घंटे तक बंगले का घेराव करने के बाद सभी बुजुर्ग महिलाएं बंगले के अंदर आ गईं। बंगले पर हंगामा बढ़ता देख मंत्री गोपाल भार्गव ने बुजुर्ग महिलाओं से मुलाकात की। मंत्री भार्गव ने उन्हें समझा बुझाकर उनका गुस्सा शांत किया और उन वृद्ध महिलाओं की समस्या सुनी।
मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग मंत्री गोपाल भार्गव उस समय आग बबूला हो गए, जब उनके बंगले का घेराव कर रही बुजुर्ग महिलाओं ने उन्हें सूखी रोटी दिखाई।

मामला वृद्धा पेंशन की समस्याओं का था, घेराव करते हुए सभी बुजुर्ग महिलाएं भार्गव के बंगले के अंदर घुस गईं। बुजुर्गों को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर पेंशन की समस्याओं को लेकर बुजुर्ग महिलाएं मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले पर पहुंच गईं। उनके हाथ में सूखी रोटी थी. एक घंटे तक बंगले का घेराव करने के बाद सभी बुजुर्ग महिलाएं बंगले के अंदर आ गईं। बंगले पर हंगामा बढ़ता देख मंत्री गोपाल भार्गव ने बुजुर्ग महिलाओं से मुलाकात की। मंत्री भार्गव ने उन्हें समझा बुझाकर उनका गुस्सा शांत किया और उन वृद्ध महिलाओं की समस्या सुनी।

Home / Bhopal / वृद्धों के हाथ में सूखी रोटी देख नाराज हुए मंत्री, कहा-‘नाटक ना करो’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.