राजभवन के नोट का हवाला देते हुए नेहरू का नाम लेकर कांग्रेस पर बरसे शिवराज के मंत्री
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा जवाहरलाल नेहरू की पसंदीदा सिगरेट 555 लेने के लिए भोपाल से इंदौर भेजा गया था सरकारी विमान...

भोपाल. मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू का नाम लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री सारंग ने कहा है कि जवाहर नेहरू की पसंदीदा सिगरेट लेने के लिए सरकारी विमान को भोपाल से इंदौर भेजा गया था। उन्होंने इसके लिए राजभवन के एक नोट का हवाला दिया। मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि नेहरू परिवार ने सिर्फ देश पर ऐशो आराम के लिए राज किया और इसके लिए नेहरू परिवार व कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।
पूरे किस्से को पढ़ने के लिए क्लिक यहां क्लिक करें-

'नेहरू की सिगरेट लेने भोपाल से इंदौर भेजा था सरकारी विमान'
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमने सुना था कि नेहरू जी के कपड़े धुलने के लिए इंग्लैंड और पेरिस जाते थे। मंत्री ने राजभवन के दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि राजभवन के दस्तावेज बताते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पसंदीदा सिगरेट 555 लेने के लिए एक बार मध्यप्रदेश के सरकारी विमान को भोपाल से इंदौर भेजा गया था। जिससे साफ है कि नेहरू परिवार ने सिर्फ ऐशो आराम के लिए देश में राज किया। उन्होंने आगे कहा कि गांधी की टोपी पहनने से सिर्फ गांधी के विचार नहीं आते। नेहरू परिवार ने गांधी का सरनेम चुराया और फिर देश के पैसों से ऐशो आराम पूरे कर देश को चूसा। सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक इस बात पर न तो नेहरू परिवार की तरफ से कोई बयान आया और न ही कांग्रेसी नेताओं की तरफ से। कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए।
पूरे किस्से को पढ़ने के लिए क्लिक यहां क्लिक करें-
#QuitGandhiSurname
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) March 2, 2021
गजब है नेहरू जी
विलायत से कपड़े धुलवाए
गांधीजी का सरनेम चुराए
लेकिन चरित्र नहीं अपनाए
और तो और
हवाई जहाज से सिगरेट मंगवाए
MPराजभवन के दस्तावेज़ों में लिखा है कि पूर्व PMनेहरू के लिये हवाईजहाज से इंदौर से भोपाल सिगरेट मंगाई गई@narendramodi @AmitShah@INCIndia pic.twitter.com/EpS8RL8284
मंगलवार को किया था ट्वीट
बता दें कि ठीक एक दिन पहले मंगलवार को मंत्री विश्वास सारंग ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें राजभवन का नोट था। तब भी मंत्री सारंग ने आरोप लगाया था कि जवाहरलाल नेहरू की पसंदीदा सिगरेट लेने के लिए सरकारी विमान को भोपाल से इंदौर भेजा गया था।
ये भी पढ़ें- नेहरू की सिगरेट के लिए उड़ा था विशेष विमान, इस कोठी के थे दीवाने
मेरे मित्र श्री विश्वास सारंग दिवंगत पं.नेहरू की सिगरेट विमान से इंदौर से भोपाल बुलवाने का आरोप लगा रहे हैं,क्या ऐसा करने को नेहरू ने कहा होगा?इसके दोषी तो चापलुस अफ़सर होंगे,नेहरू तो बहुत बड़े व्यक्ति और PM थे,जरा CM को एक मच्छर काटने पर यंत्री के निलंबन पर भी बोलिये,विश्वास जी!
— KK Mishra (@KKMishraINC) March 3, 2021
मंत्री विश्वास सारंग को कांग्रेस का जवाब
मंत्री विश्वास सारंग की तरफ से लगाए गए आरोप का कांग्रेस की तरफ से भी जवाब दिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है मेरे मित्र विश्वास सारंग दिवंगत पं.नेहरू की सिगरेट विमान से इंदौर से भोपाल बुलवाने का आरोप लगा रहे हैं, क्या ऐसा करने को नेहरू ने कहा होगा? इसके दोषी तो चापलूस अफ़सर होंगे, नेहरू तो बहुत बड़े व्यक्ति और PM थे, जरा CM को एक मच्छर काटने पर यंत्री के निलंबन पर भी बोलिये, विश्वास जी !
देखें वीडियो- वायरल वीडियो के बाद जागा प्रशासन
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज