आधी रात हथियारबंद बदमाशों ने वाहनों में की तोडफ़ोड़, पांच गिरफ्तार
पुलिस बोली- आरोपी इलाके में रहने वाले युवक से बदला लेने पहुंचे थे।

भोपाल। कमला नगर इलाके में शुक्रवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार-ऑटो, बाइक में तोड़-फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया। करीब वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना कि आरोपी इलाके में रहने वाले युवक से बदला लेने की नियति से पहुंचे। जब वह नहीं मिला तो घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, राहुल नगर निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार लखन निजी काम करता है। शुक्रवार की रात हर रोज की तरह वह घर के बाहर अपनी कार खड़ी कर रात करीब साढ़े नौ बजे सो गए। करीब साढ़े 12 बजे उन्हें शोर सुनाई पड़ा। बाहर आकर देखा तो उनकी कार के कांच टूटे मिले। उनके घर के आस-पास खड़े पांच अन्य वाहनों में भी बदमाश तोडफ़ोड़ की है। रहवासी घरों के बाहर निकले, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने राहुल काला, अभिषेक, संदीप, आकाश समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका विकास नाम के युवक से विवाद चल रहा है। शुक्रवार रात को उसे मारने गए थे। वह नहीं मिला, तो वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शोर सुनकर बाहर निकले तो कार क्षतिग्रस्त मिली
मैं करीब साढ़े नौ बजे सो गया था। रात करीब साढ़े बारह बजे शोरसुनकर बाहर आया तो मेरी कार के कांच टूटे मिले। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। तुरंत ही मैंने थाने में सूचना दी। थोड़ी देर बाद आई पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। - राजेश कुमार कमल, पीडि़त
वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बदला लेने की नियति से बस्ती में देर रात पहुंचे थे। जब संबंधित युवक नहीं मिला तो वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी।
उमेश तिवारी, सीएसपी टीटी नगर
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज