भोपाल

कांट्रेक्टर के घर से 30 तोला सोना और दो लाख कैश लेकर गायब हुए बदमाश

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज

भोपालJan 22, 2022 / 12:54 pm

Pushpam Kumar

कांट्रेक्टर के घर से 30 तोला सोना और दो लाख कैश लेकर गायब हुए बदमाश

भोपाल. शहर के ऐशबाग इलाके में कंट्रेक्टर के सूने घर पर धावा बोलकर बदमाश 30 तोला सोना और दो लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मुकद्दस नगर निवासी मो आबिद पुत्र मो वाहिद (52) कांट्रेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि उनका अशोका गार्डन में मकान बन रहा है, जहां वह शिफ्ट हो रहे हैं। आधा सामान नए मकान में शिफ्ट कर दिया था, जबकि आधा सामान पुराने घर में रखा हुआ था। 19 जनवरी को ताला डालकर अपने नए घर चले गए थे। जहां से दूसरे दिन अपने पुराने घर पहुंचे, तो देखा कि खिड़की की ग्रिल उखड़ी हुई है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे तीस तोला सोने के जेवरात और नकदी दो लाख रुपए गायब थे। घटना की खबर लगते ही पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन पुलिस को आरोपियों का सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस का कहना है कि फरियादी ने अभी तक चोरी गए सामान का लेखा जोखा उपलब्ध नहीं कराया है। इसलिए एफआईआर में चोरी गए सामान की कीमत नहीं लिखी गई है। अब पुलिस आसपास रहने वाले कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि शहर में इस तरह की और भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। कइयों में तो अभी तक चाेरों का सुराग भी नहीं मिल सका है।

Home / Bhopal / कांट्रेक्टर के घर से 30 तोला सोना और दो लाख कैश लेकर गायब हुए बदमाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.