प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हनुमान भक्त हैं। उन्होंने अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में हनुमान का भव्य मंदिर बनवाया है। जयंती पर वे यहां भव्य आयोजन करते हैं। इस बार भी बड़े आयोजन की तैयारी है। पार्टी अब हनुमान के साथ अब रामनवमी पर भी कार्यक्रम करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलाध्यक्षों, पार्टी के विधायकों सहित अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करें।
पीसीसी ने 10 अप्रेल को रामनवमी और 16 को हनुमान जयंती पर भी कार्यक्रम किए जाने को कहा गया है। पदाधिकारियों से कहा गया है कि मंगलमय धार्मिक त्योहारों पर भगवान राम कथा वाचन, रामलीला एवं भगवान राम की पूजा अर्चना के कार्यक्रम तथा हनुमान जयंती पर सुंदर काण्ड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाए।
नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सॉफ्ट हिन्दुत्व कार्ड इस्तेमाल किया था। इसका पार्टी को लाभ भी मिला। कांग्रेस को सत्ता मिली। यह बात अलग है कि मात्र डेढ़ साल में ही सत्ता बदल गई। पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए पार्टी इस बार कोई गलती नहीं करना चाहती। गलतियों से सबक लेने की कोशिश हो रही है। प्रदेश के दिग्गज नेताओं को एक मंच पर लाया जा रहा है। एक दिन पहले ही कमलनाथ के निवास पर हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का चुनावी रणनीति को लेकर मंथन हुआ। जिम्मेदारी तय हुई। प्रयास है कि आगे भी इनमें एकता दिखे।