भोपालPublished: Nov 28, 2021 05:04:19 pm
Faiz Mubarak
बता दें कि, जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसे कुछ ही देर पहले भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने अस्पताल के आईसीयू में जाकर 2 लाख रुपये दिए थे। इस दौरान उन्होंने वेंटिलेटर पर लेटे युवक के साथ फोटो और वीडियो भी बनवाया।
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूदखोरों से तंग आकर जहर खाने वाले परिवार में अब चौथे व्यक्ति यानी पति की भी शनिार देर रात मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरु हो गई है। बता दें कि, जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसे कुछ ही देर पहले भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने अस्पताल के आईसीयू में जाकर 2 लाख रुपये दिए थे। इस दौरान विधायक कृष्णा गौर ने चेक देते समय गंभीर अवस्था में वेंटिलेटर पर लेटे युवक के साथ फोटो और वीडियो भी बनवाया। मामले पर कांग्रेस द्वारा विधायक गौर की जमकर आलोचना रकते हुए उनके द्वारा किये गए इस कार्य को बेशर्मी की हद तक बता दिया है।