scriptकलेक्टर ने महाबली नगर में दी अनुमति, कंपनी पार्वती नगर में लगाने लगी टावर | Mobile towers | Patrika News

कलेक्टर ने महाबली नगर में दी अनुमति, कंपनी पार्वती नगर में लगाने लगी टावर

locationभोपालPublished: Dec 19, 2018 01:14:01 am

Submitted by:

Ram kailash napit

रहवासियों ने कलेक्टर को आवेदन देकर थाने में दर्ज कराई शिकायत

news

Mobile towers

भोपाल.राजधानी में टेलीकॉम कंपनियों का मोबाइल टॉवर स्थापना में दुस्साहस इस हद तक बढ़ गया है कि कहीं और की अनुमति के आधार पर वे कहीं दूसरी जगह टॉवर लगाने पहुंच रहे हैं। कोलार के पार्वती नगर स्थित पार्क में जब कर्मचारी टॉवर लगाने पहुुंचे तो ये बात सामने आई। रहवासियों ने अनुमति मांगी तो उन्हें महाबली नगर सरकारी जमीन के पास की अनुमति दिखाई। टेलीकॉम कंपनियों का दुस्साहस यहीं नहीं थमा, रहवासियों ने उन्हें जब ये कहकर लौटा दिया कि ये महाबली नगर नहीं है, न ही जमीन सरकारी है तो वे रात को पार्वती नगर के पार्क में दलबल के साथ पहुुंच गए। रहवासियों के अनुसार उन्होंने डराया धमकाया और हर हाल में यहीं टॉवर लगाने की बात पर अड़ गए।

अब रहवासी परेशान है कि क्या करेें? उन्होंने मामले की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई और कलेक्टर को भी आवेदन दिया। बताया जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियो का कहना है कि अनुमति भले ही महाबली नगर शासकीय भूमि पर हो, लेकिन वे जब भी वे गूगल में लोकेशन डालते हैं तो पार्वती नगर का पार्क ही आता है और वे यहीं टॉवर लगाएंगे। रहवासी डरे हुए हैं उन्हें रात गहराने के साथ ही टेलीकॉम कंपनियों के कर्मचारियों के आने और विवाद करने का डर बना रहता है। कॉलोनी के विजय सिंह, विनोदकुमार, बलराम, नरेश मैने, प्रकाश जाधव सुरेशसिंह, रामयादव समेत तमाम रहवासियों ने कलेक्टर को शिकायत की। थाने में दर्ज एफआईआर में टेलीकॉम कंपनी के आशुतोष पर मारपीट का आरोप भी लगाया है।
यहां भी टॉवर लगाने पर आमादा
– एमपीएसइबी कॉलोनी नवबहार कॉलोनी
– नगर निगम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भीमनगर
– एक्सीलेंस किड्स फाउंडेशन जेपी नगर
– शिवा टेंपल रोड बुद्ध खेड़ा बेहट बैरागढ़
– अंकूर हायर सेंकडऱी स्कूल के सामने सर्विस रोड के पास
– टीटी नगर भोपाल को-ऑपरेटिव सेंटल बैंक के सामने
– अरेरा कॉलोनी टेस्ट टूयूब बेबी सेंटर के सामने
– शुभालय स्माइल सेंटर स्कूल के पास रामेश्वरम
– अंजनी किराना स्टोर कोलार रोड बैरागढ़ चिचली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो