scriptमोदी सरकार ने दिया मध्यप्रदेश को बड़ा तोहफा, बुधनी-इंदौर नई रेलवे लाइन को मंजूरी, 34 स्टेशन भी बनेंगे | modi government cabinet decision know in hindi election 2018 | Patrika News

मोदी सरकार ने दिया मध्यप्रदेश को बड़ा तोहफा, बुधनी-इंदौर नई रेलवे लाइन को मंजूरी, 34 स्टेशन भी बनेंगे

locationभोपालPublished: Sep 19, 2018 04:41:10 pm

Submitted by:

Manish Gite

मोदी सरकार ने दिया मध्यप्रदेश को बड़ा तोहफा, बुधनी-इंदौर नई रेलवे लाइन को मंजूरी, 34 स्टेशन भी बनेंगे

pm modi

मोदी सरकार ने दिया मध्यप्रदेश को बड़ा तोहफा, बुधनी-इंदौर नई रेलवे लाइन को मंजूरी, 34 स्टेशन भी बनेंगे

नई दिल्ली/ भोपाल। मध्यप्रदेश में जबलपुर से इंदौर के बीच बनने वाली नई रेलवे लाइन का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को इंदौर से बुधनी के बीच 205.5 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने और उसके विद्युतीकरण को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति में यह फैसला हुआ। इसके लिए इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के लिए 3262 करोड़ रुपए को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि बुधनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र है, जो सीहोर जिले में स्थित है।

 

इंदौर-जबलपुर के बीच नई रेल परियोजना का सर्वे पूरा
इससे पहले जबलपुर से इंदौर के बीच बनने वाली नई रेलवे लाइन परियोजना का सर्वे पूरा हो चुका है। परियोजना के बीच जबलपुर से लेकर इंदौर के बीच करीब 34 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। यह सर्वे पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन मुख्याल की ओर से किया गया।

रायसेन और सीहोर जिले में भी होंगे कई रेलवे स्टेशन
इस नई परियोजना में गाडरवारा, बुधनी, मांगलिया जंक्शन समेत रायसेन जिले के बरेली और उदयपुरा में रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा आमगांव, बसखेरा, केलाकच्छ, उदयपुरा, अनवरिया, बैनगनिया, बरेली, कोथरी, शिवटाला, बकतरा, शाहगंज, डोबी, सुडोन, रामनगर, बालकेरा, मथनी, बरघेऊ, नसरुल्लागंज, बालागांव, बापचा, पीपलिया, खातेगांव, सिरसोदिया, कन्नौद, देवली, बोरानी, खेरी, आखेपुर, भोखाखारी।

 

pm modi

परियोजना एक नजर में
4320 करोड़ की अनुमानित लागत।
342 किमी लंबी नई रेलवे लाइन।
470 किमी है जबलपुर-इंदौर की दूरी।

205 किमी बुधनी-इंदौर की दूरी।

 

दो चरणों में होगा काम
जबलपुर से इंदौर के बीच बनने वाली रेलवे लाइन का काम दो चरणओं में पूरा होगा। बुधनी से गाडरवारा और बुधनी से जबलपुर।

यह होगा नया रूट
जबलपुर से इंदौर जाने वाली नई ट्रेनें गाडरवारा के रास्ते रायसेन जिले के उदयपुरा, सीहोर जिले के बुदनी, देवास जिले के कन्नौद होते हुए इंदौर पहुंचेगी।

कम हो जाएगी दूरी
-वर्तमान में नर्मदा एक्सप्रेस जबलपुर से इंदौर के बीच 599 किमी की दूरी तय करती है।
-ओवरनाइट एक्सप्रेस जबलपुर से भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर तक 554 किमी की दूरी तय करती है।
-इंटरसिटी जबलपुर से कटनी, गुना होकर इंदौर तक 758 किमी की दूरी तय करती है।
-नई रेलवे लाइन की दूरी 90 किमी कम हो जाने से यात्रियों का समय बचेगा।

जंक्शन बन जाएगा सीएम का बुधनी
मोदी सरकार की यह बड़ी सौगात मिलने के बाद मध्यप्रदेश का बुदनी रेलवे स्टेशन जंक्शन बन जाएगा। यहां से मुंबई दिल्ली रूट पर ट्रेनों को गुजरती ही है, इसके अलावा जबलपुर-बुदनी और बुदनी से इंदौर के बीच भी ट्रेनें चलने लगेंगी। अब राजस्थान और गुजरात जाने वालों का भी समय बचेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो