भोपालPublished: Nov 15, 2021 03:54:30 pm
Ashtha Awasthi
जब तक यात्री संभलता है, यह पटरियों से दूर निकल भागते हैं....
भोपाल। यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि राजधानी के आसपास आपका सामान मंकी गिरोह झपट कर ले जा सकता है। राजधानी के आसपास खासतौर पर भोपाल स्टेशन के आउटर पर ज्यादा सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्य चलती ट्रेन में चढ़कर बोगियों की सीढ़ियों पर बैठे या दरवाजे के पास खड़े यात्रियों के हाथ से मोबाइल हैंडबैग छीनकर नीचे कूद जाते है। जब तक यात्री संभलता है, यह पटरियों से दूर निकल भागते हैं।