यह भी पढ़ें- नशेड़ी वुमनिया : सतना, रीवा, पन्ना की महिलाएं तंबाकू की शौकीन, सिंगरौली की शराबी
कैसे फैलता है मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स, बंदरों के आस पास रहने यानि कि किसी भी तरह से संपर्क में आने से। इसके अलावा जानवरों को भी इस श्रेणी में लाया गया है जिससे कि शिकारी वर्ग के लोग ज़रूरी एतिहात बरते। शुरुआत में इससे बुखार, शरीर में दाने दाने होना ऐसी जो जुड़ी समस्याएं भी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। इस बीमारी के लक्षण शुरुआत में 7 से 14 दिनों के ही दिखते हैं। लक्षण देर में पता चलने से इसके संक्रमण का डर और बढ जाता है।
राजधानी में मिला चौथा मरीज
मंकीपॉक्स वैसे तो भारत में केरल में 14 जुलाई को ही दस्तक दे चुका था। इसका पहला से केस 14 जुलाई, दूसरा 18 जूलाई तो तीसरा केस 22 जुलाई को सामने आया था। आज के दिन देश की राजधानी दिल्ली का पहला को और देश का चौथा मंकीपॉक्स का मरीज सामने आया है। स्वास्थ विभाग के मुताबिक, 34 वर्षीय इस युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। मरीज में रोग से संबधित लक्षण दिखाई देने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। समीक्षा के बाद मरीज के सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में भेजे जायेंगे।