scriptमौसम विभाग ने दी चेतावनी, आने वाले तीन दिनों तक मेहरबान रहेंगे बादल, रहें अलर्ट! | monsoon alert continew heavy rain in madhya pradesh | Patrika News

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आने वाले तीन दिनों तक मेहरबान रहेंगे बादल, रहें अलर्ट!

locationभोपालPublished: Jul 29, 2019 10:35:26 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

बड़ा तालाब से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों के लिए खुशखबरी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आने वाले तीन दिनों में हो सकती है लगातार रिमझिम और झमाझम बारिश

monsoon alert continew heavy rain in madhya pradesh

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आने वाले तीन दिनों तक मेहरबान रहेंगे बादल, रहें अलर्ट!

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आने वाले तीन दिनों तक बादल मेहरबान है। बीते दो दिन से हुई लगातार रिमझिम और झमाझम बारिश से बड़ा तालाब का जल स्तर चार फीट बढकऱ 1656.30 फीट पहुंच गया है। इसमें 3.70 फीट की वृद्धि दर्ज की गई। बड़ा तालाब में 11.32 अरब लीटर पानी जमा हो गया है। इससे 10 लाख आबादी को चार माह आपूर्ति हो सकती है। वहीं कोलार डैम के जल स्तर में 60 सेमी की बढ़ोतरी हुई है।

आने वाले तीन दिनों तक मेहरबान रहेंगे बादल

शहर में शनिवार शाम से मेहरबान हुए बादलों से रात भर बारिश हुई। रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों की बरसात 120 मिमी का आंकड़ा पार कर गई। अब तक सामान्य स्तर से पीछे चल रही बारिश सामान्य से छह मिमी अधिक हो गई। रविवार को दिनभर फुहारें पड़ती रहीं, रात साढ़े 8 बजे तक 8 मिमी बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक रुक-रुककर बौछारें पड़ते रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक 33 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई थी, लेकिन रविवार सुबह 8.30 बजे तक यह आंकड़ा 120.4 मिमी पर पहुंच गया। इस तरह रात को मात्र 12 घंटों में 87.4 मिमी बरसात हो गई। रविवार को अवकाश के दिन शानदार मौसम के बीच नागरिक शहर एवं आसपास के पिकनिक स्पॉट्स पर जमे रहे। देर रात तक हल्की फुहारें पडऩे का सिलसिला चला।

मौसम विभाग

 

अगस्त के पहले सप्ताह भी झमाझम

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि तीन सिस्टम और द्रोणिका के असर से बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है जो 7.6 ऊंचाई तक है। यदि सब कुछ सही रहा तो जुलाई के आखिर तक यह सिस्टम प्रदेश में प्रवेश करेगा, जो पूर्वी हिस्से को पार कर राजधानी की ओर आएगा। इससे अगस्त के पहले सप्ताह में राजधानी में अच्छी बरसात हो सकती है।


…और गिरा तापमान

रविवार को ढाई डिग्री गिरावट के साथ तापमान 24.8 डिग्री पर आ गया। यह तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान में भी 1.2 डिग्री की गिरावट आई और रात का तापमान 22.6 डिग्री पर आ गया जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा। हवा में आद्र्रता 98 फीसदी रही।

चेतावनी

 

शहर में 25 जगह पेड़ हुए धराशायी

रिमझिम और झमाझम बारिश के बीच राजधानी के 25 क्षेत्रों में पेड़ धराशायी हुए हैं। इनमें करोंद डिवाइन कॉलोनी के पास, शाहपुरा गुजरानी कॉलोनी रोड, मालवीय नगर अपेक्स बैंक के पास, बावडिय़ा कलां डीके क्वार्टर के पास, स्टार शादी हॉल पुरानी अदालत के पीछे, 38 क्वार्टर में, श्यामला हिल्स बी3 के पास, पुतलीघर कब्रिस्तान में, पॉलीटेक्निक चौराहा खुशबू पार्क, डीआईजी बंगला, अल्पना तिराहा के पास, शिवाजी नगर कल्याणी गल्र्स हॉस्टल के पास, ईदगाह हिल्स वाजपेयी नगर, गंगानगर आदि क्षेत्र हैं।

जलभराव, दीवार गिरी

ललिता नगर, कोलार डेयरी के पास घरों में पानी घुसा, हलालपुरा बस स्टैंड बैरागढ़ के पास दीवार गिरी, करोंद अमन कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड में जलभराव, मणप्पुरम के पास जलभराव, न्यू मार्केट सब-वे में पानी घुसा, ग्रामपुरी कॉलोनी नीलबड़ के घरों में पानी, अशोका गार्डन थाने के पास जलभराव, के सेक्टर वंदना नगर कोलार रोड पर घरों में पानी घुसा।

एनडीआरएफ

 

आपदा में आप यहां करें फोन

मुख्य आपातकाल नियंत्रण कक्ष फ तेहगढ़ भोपाल फ ोन नम्बर 0755- 2542222, 0755-2701401, 0755-2540220, 101 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दावा है कि यहां से आम जनता को तुरंत मदद मिलेगी।

ये रही स्थिती

24 घंटे में बिजली लाइनों में 300 से अधिक फॉल्ट, 122 क्षेत्रों में एक घंटे से अधिक समय तक आपूर्ति रही प्रभावित। 32 क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली रही गुल

ढहाया जर्जर भवन

सोहन सिंह पुरानी बस्ती बरखेड़ा पठानी स्थिति जर्जर मकान अतिक्रमण दल ने रविवार को गिरा दिया। कार्रवाई का विरोध हुआ, लेकिन स्थानीय पार्षद केवल मिश्रा व जोन प्रभारी आरबी त्रिपाठी के दखल से कार्रवाई पूरी हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो