script

Monsoon Alert: मानसून से पहले ही आफत की चेतावनी, कई जिलों में भारी से भी अधिक बारिश की संभावना

locationभोपालPublished: Jun 02, 2020 12:29:27 pm

Submitted by:

Manish Gite

केरल में मानसून की दस्तक के बाद मध्यप्रदेश में भी बदलने लगा मौसम, यहां हो सकती है भारी से भी अति भारी बारिश…।

01_1.png
भोपाल। केरल में मानसून की दस्तक (monsoon hits kerala) के बाद मध्यप्रदेश में प्रीमानसून गतिविधियां तेज हो रही हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में 3 और 4 जून को दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश में मानसून 15 जून तक पहुंच जाएगा, जबकि 25 जून तक पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लेगा।
गर्मी और उमस से जूझ रहे मध्यप्रदेश में आने वाले 48 घंटों के दौरान भारी से भी बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक के मुताबिक 3-4 जून को मध्यप्रदेश के दक्षिणी-पश्चिम क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। नायक के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री से. गिरने की संभावना है।
Weather Update || चूरू में दस साल में दूसरी बार पारा 50 पर
आंधी भी चलेगी
मौसम वैज्ञानिकों की मुताबिक अगल 24 घन्टों के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन एवं जबलपुर संभाग के जिले एवं शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना में कहीं कहीं पर गरज-चमक के साथ वर्षा और तेज़ हवाओं के झोकों (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ आंधी की संभावना है।
वैज्ञानिकों ने कहा एक बार फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक के मुताबिक 48 घंटों के बाद मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं पर गरज और तेज झोके के साथ हवाएं चलेंगी। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
-आगामी 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरने औरइसके बाद अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है।

-3 जून को ही पश्चिमी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
-4 जून को मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा से बहुत भारी बर्षा को सकती है।
-5 जून को मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
-अगले 2 दिनों के दौरान मध्यप्रदेश में 6 से 8 जून के दौरान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में कहीं-कहीं से कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Weather Alert: अभी तीन दिन और झुलसाएगा मौसम, आसमान से बरसेगी आग, बरतें सावधानियां

तूफान का असर
-हाल ही में आए तूफन का असर भी मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा।
-मध्यप्रदेश में जून से सितंबर तक 96 से 104 फीसदी बारिश हो सकती है। मध्य भारत में 103 फीसदी बारिश होगी। इसमें प्लस माइनस 8 फीसदी कम या ज्यादा हो सकता है।

-जुलाई में 103 फीसदी या इसमें 9 फीसदी कम या ज्यादा बारिश हो सकती है। अगस्त में 97 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।

 

weather.png

मध्यप्रदेश में 15 जून तक दस्तक
1 जून से 5 जून तक केरल, तमिलनाडू, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल
5 से 10 जून तक मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल
10 से 15 जून तक पूरा महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के निचले इलाके, झारखंड, आधा बिहार।
15 से 20 जून तक निचला गुजरात, मध्यप्रदेश, छग, पूर्वी, यूपी, उत्तराखंड।
20 से 25 जून तक पूरा गुजरात, पश्चिमी यूपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू।
25 से 30 जून तक राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब।
30 जून से 5 जुलाई तक पूरे भारत में मानसून पहुंचेगा।


सरकारी गेहूं बारिश में भीगा
भोपाल से खबर है कि सोमवार को प्रदेश के बड़े हिस्से में आंधी के साथ बारिश हुई। इससे खुले में रखा समर्थन मूल्य का लाखों क्विंटल सरकारी गेहूं भीग गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिन में राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो