भोपालPublished: Jul 27, 2023 06:00:14 pm
Ashtha Awasthi
Monsoon Alert: इस बार जुलाई में जनता को झमाझम बारिश का एहसास नहीं हुआ। अब तक जो सिस्टम बनकर गुजरे हैं, वे शहर के लिहाज से ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। पिछले साल जुलाई के दूसरे पखवाड़े में ही तालाब, डैम लबालब हो गए थे और गेट खोलने पड़े थे। इस बार बड़ा तालाब, कलियासोत, केरवा फुलटैंक लेवल अभी तक नहीं छू पाए हैं। शहर में सिर्फ 6 जुलाई को ही 2 इंच से अधिक बारिश हुई थी। हालांकि अब तक शहर में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से अब तक 468.1 मिमी बारिश हुई है।
लो प्रेशर का नहीं हुआ ज्यादा असर
मौसम विज्ञानी का कहना है कि जब भी लो प्रेशर सागर के ऊपर से गुजरता है तब भोपाल में अच्छी बारिश देखने को मिलती है, इस बार जो लो प्रेशर अब तक बने हैं, उसमें अधिकांश सागर से और ज्यादा दूर रीवा, सतना की ओर से निकले है, इसलिए भोपाल में कम बारिश देखने को मिली है।
जारी किया गया अलर्ट