scriptMonsoon Alert: Terrible warning for 27 districts, all records may be broken | Monsoon Alert: 27 जिलों के लिए आई भयानक चेतावनी, टूट सकते हैं सारे रिकॉर्ड | Patrika News

Monsoon Alert: 27 जिलों के लिए आई भयानक चेतावनी, टूट सकते हैं सारे रिकॉर्ड

locationभोपालPublished: Jul 27, 2023 06:00:14 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

Monsoon Alert: इस बार जुलाई में जनता को झमाझम बारिश का एहसास नहीं हुआ। अब तक जो सिस्टम बनकर गुजरे हैं, वे शहर के लिहाज से ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। पिछले साल जुलाई के दूसरे पखवाड़े में ही तालाब, डैम लबालब हो गए थे और गेट खोलने पड़े थे। इस बार बड़ा तालाब, कलियासोत, केरवा फुलटैंक लेवल अभी तक नहीं छू पाए हैं। शहर में सिर्फ 6 जुलाई को ही 2 इंच से अधिक बारिश हुई थी। हालांकि अब तक शहर में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से अब तक 468.1 मिमी बारिश हुई है।

gettyimages-1240758943-594x594.jpg
advanced weather satellite

लो प्रेशर का नहीं हुआ ज्यादा असर

मौसम विज्ञानी का कहना है कि जब भी लो प्रेशर सागर के ऊपर से गुजरता है तब भोपाल में अच्छी बारिश देखने को मिलती है, इस बार जो लो प्रेशर अब तक बने हैं, उसमें अधिकांश सागर से और ज्यादा दूर रीवा, सतना की ओर से निकले है, इसलिए भोपाल में कम बारिश देखने को मिली है।

जारी किया गया अलर्ट

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.