भोपालPublished: Jul 03, 2023 11:26:36 am
Ashtha Awasthi
-चार दिन बाद फिर शुरू हो सकता है तेज बारिश का दौर, निवाड़ी में सबसे ज्यादा 155% बारिश
-सूबे में 13% ज्यादा बारिश, 18 जिले तर, 19 में सामान्य तो 15 में कम बरसे मेघ
भोपाल। जुलाई की शुरुआत के साथ ही शहर में बारिश में कमी आई है। बीते दिन शहर में सुबह बादलों के कारण मौसम सुहाना रहा और सुहाने सनडे का आनंद लेने पिकनिक स्पाटों पर भीड़ दिखाई दी, लेकिन दोपहर में शहर में हल्की धूप भी खिली, इसके कारण लोग गर्मी और उसम से भी बेहाल नजर आए। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज सोमवार को भी सुबह से तेज धूप खिली हुई है।