script

weather: मध्यप्रदेश में यहां अटका मानसून, 19 जून को पूर्वी मध्यप्रदेश में करेगा झमाझम बारिश

locationभोपालPublished: Jun 18, 2022 01:40:45 am

पश्चिमी मप्र में दो-तीन दिन और इंतजार, अरब सागर वाला सिस्टम हुआ कमजोर

मध्यप्रदेश में गुरूवार को मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन अभी मानसून खंडवा, बुरहानपुर और बैतूल में ही अटका हुआ है। उससे आगे नहीं बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जून को मानसून पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों की ओर बढ़ेगा। जबकि पश्चिमी जिले जिनमें भोपाल-इंदौर आदि शामिल हैं यहां अभी तीन दिन इंतजार करना होगा। शुक्रवार को खंडवा, शिवपुरी, गुना, खंडवा जिलों में अच्छी बारिश हुई। जबकि भोपाल में बैरसिया में बारिश हुई, शहर में केवल बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार को सीहोर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और दमोह में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि प्रदेश में अभी पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून दो-तीन दिन बाद की सक्रिय होगा क्योंकि यह क्षेत्र गुजरात से लगा हुआ है। अभी जो सिस्टम बना है उसकी अरब सागर वाली ब्रांच कमजोर है।
ऐसे घोषित होता है मानसून

डॉ. वेद प्रकाश सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार

–जहां मानसून घोषित होता है उस क्षेत्र में लगातार तीन दिन बारिश होती है और आगामी दिनों में वर्षा के लिए पर्याप्त नमी रहे।
–कम से कम आधे क्षेत्र में 2.5 मिमी या उससे अधिक वर्षा होना चाहिए।
–हवा की दिशा दक्षिणी पश्चिमी या दक्षिण पूर्वी होना चाहिए।
–क्षोभमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी तेज हवाएं प्रचलित होना चाहिए।
शुक्रवार शाम 6 बजे तक कहां कितनी बारिश (मिमी में)
खण्डवा सिटी – 40.0
शिवपुरी – नरवर – 35.0
भोपाल – बैरसिया – 27.5
गुना सिटी वेस्ट – 16.0
खण्डवा – 12.0
दमोह सिटी – 11.0
शिवपुरी – पिपरसमा – 5.0
शहडोल – कल्याणपुर – 4.0

विदिशा – कुरवाई – 3.0
छतरपुर – नौगांव – 2.0
जबलपुर सिटी – 0.4

राजगढ़ सिटी – trace

नर्मदापुरम सिटी – trace

ट्रेंडिंग वीडियो