scriptरोजाना ठीक होने वालों से ज्यादा आ रहे नए मरीज | More new patients are coming daily than those who recover | Patrika News

रोजाना ठीक होने वालों से ज्यादा आ रहे नए मरीज

locationभोपालPublished: Jun 04, 2020 06:38:15 pm

Submitted by:

Arun Tiwari

 
12 दिन में 2500 को कोरोना लेकिन स्वस्थ्य हुए 2200 लोग
रिकवरी रेट हाई लेकिन नए पॉजिटिव की संख्या ज्यादा700 से बढ़कर 958 हुए कंटेनमेंट एरियानए मरीजों में आधे से ज्यादा इंदौर,भोपाल,उज्जैन से
 

रोजाना ठीक होने वालों से ज्यादा आ रहे नए मरीज

रोजाना ठीक होने वालों से ज्यादा आ रहे नए मरीज

भोपाल : प्रदेश में कोरोना के नए मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना नए मरीजों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा आ रही है। पिछले 12 दिन में प्रदेश में 2550 नए मरीज आए जबकि स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 2270 लोगों की ही है। यहां पर एक और खास बात ये है कि प्रदेश में जितने भी नए मरीज आ रहे हैं उनमें आधे से ज्यादा इंदौर, भोपाल और उज्जैन से हैं। इन तीन शहरों से इतने दिनों में 1475 नए मामले सामने आए। यानी इन शहरों में अभी भी हालात चुनौतीपूर्ण नजर आ रहे हैं। इंदौर से रोजाना 65, भोपाल से 35 और उज्जैन से 22 नए मरीज हो रहे हैं। यानी इन तीन शहरों से रोजना सवा सौ नए मरीज आ रहे हैं।
नए मरीज अलग-अलग इलाकों से सामने आ रहे हैं, इसलिए कटेंनमेंट एरिया में लगातार इजाफा हो रहा है। 12 दिन पहले प्रदेश में 719 कंटेनमेंट एरिया थे जो अब बढ़कर 958 हो गए हैं। यानी 12 दिनों में प्रदेश में 239 कंटेनमेंट एरिया ज्यादा हो गए हैं। बारह दिनों से सरकारी आंकड़े स्वस्थ्य होने वाले मरीजों से एक्टिव मरीजों की संख्या भले ही कम बता रहे हों लेकिन रोजाना के मामलों में तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वस्थ्य होने वाले मरीजों से ज्यादा है।

यह रही नए मरीज और स्वस्थ्य होने वालों की संख्या :
– 21 मई – नए मरीज 248 – स्वस्थ्य 110
– 22 मई – नए मरीज 189 – स्वस्थ्य 246
– 23 मई – नए मरीज 201 – स्वस्थ्य 178
– 24 मई – नए मरीज 294 – स्वस्थ्य 141
– 25 मई – नए मरीज 194 – स्वस्थ्य 163
– 26 मई – नए मरीज 165 – स्वस्थ्य 118
– 27 मई – नए मरीज 237 – स्वस्थ्य 238
– 28 मई – नए मरीज 192 – स्वस्थ्य 123
– 29 मई – नए मरीज 192 – स्वस्थ्य 219
– 30 मई – नए मरीज 246 – स्वस्थ्य 175
– 31 मई – नए मरीज 198 – स्वस्थ्य 398
– 01 जून – नए मरीज 194 – स्वस्थ्य 161

नए पॉजिटिव में आधे से ज्यादा इंदौर,भोपाल,उज्जैन से :
– 21 मई – इंदौर 59 – भोपाल 27 – उज्जैन 61
– 22 मई – इंदौर 76 – भोपाल 38 – उज्जैन 23
– 23 मई – इंदौर 83 – भोपाल 38 – उज्जैन 27
– 24 मई – इंदौर 75 – भोपाल 50 – उज्जैन 22
– 25 मई – इंदौर 56 – भोपाल 30 – उजैन 22
– 26 मई – इंदौर 39 – भोपाल 32 – उज्जैन 26
– 27 मई – इंदौर 79 – भोपाल 53 – उज्जैन 13
– 28 मई – इंदौर 78 – भोपाल 17 – उज्जैन 25
– 29 मई – इंदौर 84 – भोपाल 22 – उज्जैन 19
– 30 मई – इंदौर 87 – भोपाल 27 – उज्जैन 2
– 31 मई – इंदौर 55 – भोपाल 45 – उज्जैन 10
– 01 जून – इंदौर 53 – भोपाल 44 – उज्जैन 18
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो