scriptप्रदेश की 11 सीटों पर मतदान में 10 फीसदी से ज्यादा वृद्धि | More than 10 percent increase in polling in 11 seats in the state | Patrika News

प्रदेश की 11 सीटों पर मतदान में 10 फीसदी से ज्यादा वृद्धि

locationभोपालPublished: May 20, 2019 10:56:46 pm

Submitted by:

anil chaudhary

बुंदेलखंड में बंपर वोटिंग से उलझा गणितखजुराहो और टीकमगढ़ में 16 फीसदी से भी अधिक वोटिंग

भोपाल. मतदान में पीछे रहने वाले बुंदेलखंड ने सभी को चौंका दिया है। इस अंचल की चार सीटों में पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग में 10 से 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। जिससे जीत-हार का गणित उलझ गया है। इसके साथ ही प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में मतदान में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इससे चौंकाने वाले नतीजे आने की संभावना है।
बुंदेलखंड की खजुराहो और टीकमगढ़ सीट में मतदाताओं ने मतदान वृद्धि के मामले में अन्य सभी सीटों को पीछे छोड़ दिया है। खजुराहो में इस बार 68.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो 2014 के 51.36 फीसदी के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा है। ऐसा ही टीकमगढ़ में भी है। इसी अंचल के दमोह और सागर संसदीय क्षेत्र में भी वोटिंग में 10 फीसदी से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। इनके अलावा मुरैना, दमोह, सीधी, जबलपुर, मंडला, राजगढ़, रतलाम, धार और खरगोन में दस-दस प्रतिशत से अधिक मतवृद्धि पिछले चुनाव की तुलना में हुई है। जबकि सबसे कम मतवृद्धि छिंदवाड़ा, विदिशा, मंदसौर, खंडवा और रीवा में दर्ज की गई है।
– पांच साल बाद भी नहीं बदला वोटिंग टे्रंड
प्रदेश में लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान में भारी वृद्धि हुई है। लेकिन चरण के हिसाब से वोटिंग ट्रेंड पांच साल बाद भी नहीं बदला है। 2014 में प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे, इस बार चार चरण में मतदान संपन्न हुआ। चुनाव आयोग द्वारा इन दोनों चुनावों को चार चरणों में बांटकर तैयार किए गए आंकड़ों के मुताबिक पहला और चौथा चरण बंपर वोटिंग का रहा है। जबकि दूसरे और तीसरे चरण में मतदान घटा था।

– 14 सीटों पर औसत से ज्यादा वोटिंग
प्रदेश की 29 में से 14 सीटें ऐसी हैं, जहां औसत से अधिक मतदान हुआ है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 71.10 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसमें मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, राजगढ़, देवास, उज्जैन, मंदसौर, शहडोल, रतलाम, धार खरगोन और खंडवा में इस औसत से ज्यादा वोट पड़े। सबसे ज्यादा 82 प्रतिशत वोट छिंदवाड़ा में पड़े। वोटिंग छिंदवाड़ा तथा दूसरे नम्बर पर देवास, मंडला, बालाघाट और मंदसौर रहा है, यहां 77 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है।
– वर्ष 2019
चरण के अनुसार आकलन प्रतिशत में
चरण वोटिंग बढ़ा मतदान
प्रथम 74.88 10.04
दूसरा 69.24 11.38
तीसरा 65.24 8.43
चौथा 75.65 8.81
——–
वर्ष 2014 में इन सीटों की का प्रतिशत
– प्रथम चरण 64.84
– दूसरा चरण 57.86
– तीसरा चरण 56.81
– चौथा चरण 66.87
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो