scriptरोड किनारे 350 से अधिक दुकानें, कार्रवाई एक पर भी नहीं हुई | More than 350 shops along the road | Patrika News

रोड किनारे 350 से अधिक दुकानें, कार्रवाई एक पर भी नहीं हुई

locationभोपालPublished: Feb 10, 2021 02:24:05 pm

Submitted by:

Pushpam Kumar

शहर के बाजारों में खुले में बिक रहा मांस

रोड किनारे 350 से अधिक दुकानें, कार्रवाई एक पर भी नहीं हुई

रोड किनारे 350 से अधिक दुकानें, कार्रवाई एक पर भी नहीं हुई

भोपाल. बिना लाइसेंस मांस विक्रय की गली-मोहल्ले, सड़क किनारे 350 से अधिक दुकानें संचालित हैं। इन पर कार्रवाई का जिम्मा जोन कार्यालय के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी का है, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में असामाजिक तत्वों के जमावड़े के साथ गंदगी व बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं।
स्लॉटिंग के लिए स्लॉटर हाउस का प्रावधान है। अन्य कहीं स्लॉटिंग अपराध है, लेकिन गली-मोहल्लों में सब्जी-भाजी की तरह इसकी दुकानें हैं। रहवासी व बाजार क्षेत्रों में मांस विक्रय हो रहा है। इसे रोकने के लिए निगम प्रशासन से तीन माह में ही 156 शिकायतें पहुंची, लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं की गई।
कार्रवाई इसलिए जरूरी
अवैध स्लॉटिंग के बाद अवशेष नालों- नालियों में बहा देते हैं, जिससे ये जाम होते हैं। सीवेज को फिल्टर करने प्लांट हैं, लेकिन ये स्लॉटिंग के बाद का अवशेष इस प्रक्रिया को भी खराब कर देता है। कई बार नाले स्थानीय स्तर पर जल संरचनाओं में मिलते हैं। ये जलस्रोतों में मिलकर उसे खराब कर रहे हैं। जल के साथ जलचरों की सेहत के लिए भी खतरनाक है।
खुले में मांस का विक्रय बंद कराने निकायों को कहा गया है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।
भूपेंद्र सिंह, शहरी आवास एवं विकास विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो