वर्तमान में यह सुविधा जिला स्तर पर स्थित के बड़े निजी अस्पतालों ने ले रखी है। इस डोज की बुकिंग टीके की उपलब्धता के अनुसार की जाएगी। बताया जाता है कि प्रिकाशन डोज की जैसे-जैसे उपलब्धता और मांग बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे टीकाकरण करने वाले निजी अस्तपतालों की संख्या भी बढ़ेगी। बताया जाता है कि अब तक प्रदेश में 9 लाख 87 हजार लोगों को प्रिकाशन डोज लगाया जा चुका है। सरकार ने डाक्टरों और फ्रंट लाइन वर्करों को यह डोज सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर मुफ्त में लगाया है। अब सामान्य वर्ग के लिए vaccination ओपन कर दिया गया है, लेकिन इसके लिए सरकार ने 386 रुपए निर्धारित किया है। निजी अस्पलात इससे ज्यादा राशि लोगों से नहीं वसूल सकेंगे। यह राशि ऑन लाइन और कैश दोनों में भुगतान किया जा सकेगा। प्रिकाशन डोज उन्हीं वर्गों को लगाया जा सकेगा, जिसका जन्म वर्ष 1963 अथवा उसके बाद और वर्ष 2004 से पहले हुआ हो।
पांच करोड़ 99 लाख लोगों को लगा पहला डोज कोरोना टीकाकरण शुरूआत से लेकर अब तक प्रदेश में पांच करोड़ 99 लाख लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है। जबकि अब तक दोनों डोज 11 करोड़ से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है। हालांकि तमाम अभियानों के बाद भी करीब दो करोड़ से अधिक लोगों ने टीके लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। वर्तमान में टीकाकरण की गति काफी धीमी है। पिछले कई दिनों का आंकड़ों का ऑकलन किया जाए तो 9 से दस हजार लोग ही रोज टीके लगवाने के लिए केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं।
अब तक हुआ टीकाकरण आयु वर्ग--- संख्या 12-14--- 1865748 15-17----7159825 18-44---70542507 45-60---23460474 60 वर्ष से अधिक --13742290