भोपालPublished: Mar 27, 2023 08:34:32 pm
दीपेश तिवारी
- एम्स में ई-आइसीयू सिस्टम जल्द, मरीज पर रहेगी 24*7 नजर
- गंभीर रोगियों की खास सॉफ्टवेयर से होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग
भोपाल। एम्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के जरिए डॉक्टर गंभीर मरीजों पर 24*7 नजर रख सकेंगे। इसके लिए ई-आइसीयू सुविधा शुरू होने जा रही है। इस सिस्टम से मरीजों के बीपी, हार्टबीट, ऑक्सीजन समेत अन्य पैरामीटर रियल टाइम में उपलब्ध होंगे। डॉक्टर एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से इसे देखकर वीडियो कंसल्टेशन भी दे सकेंगे। डॉक्टरों के अनुसार केंद्र सरकार लगातार टेलीमेडिसिन को बढ़ावा दे रही है। इसी को ध्यान में रखकर ये सुविधाएं शुरू की गई हैं। इसको सफल बनाने में 5जी का भी खासा योगदान रहेगा।
साल के अंत तक होगा शुरू
अस्पताल प्रबंधन की मानें तो इसकी शुरुआत इस साल के अंत तक हो सकती है। एम्स प्रदेश का पहला अस्पताल होगा, जहां गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए इस तरह की सुविधा दी जाएगी।