भोपालPublished: Oct 22, 2023 10:16:32 am
Sanjana Kumar
कांग्रेस पहले ही दो सूची में २२९ सीटों पर उतार चुकी प्रत्याशी, भाजपा ने तीन मंत्रियों भदौरिया, बिसेन और यशोधरा समेत 29 विधायकों के काटे टिकट, 11 पूर्व मंत्रियों को टिकट, आलोट से पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, मंडला से संपतिया उइके प्रत्याशी...
12 नवंबर को दिवाली है। मतदान 17 को, लेकिन प्रदेश में यह दिवाली 'कमल' वाली...। एक ओर भाजपा का अपना कमल तो दूसरी ओर कांग्रेस के कमलनाथ...। चुनावी दिवाली में अपने दीये की लौ मजबूत करने के लिए भाजपा ने शनिवार को बची हुई ९४ सीटों में ९२ पर उमीदवार घोषित कर जीत की उम्मीदों के दीये जला दिए हैं। इनमें तीन मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटकर उन्हें आतिशी बक्से से बाहर कर दिया है। इन मंत्रियों में यशोधरा राजे सिंधिया पहले ही चुनाव लडऩे से इनकार कर चुकी हैं, जबकि गौरीशंकर बिसेन का टिकट काटकर उनकी बेटी मौसम को दिया है।