scriptCompetition among BJP leaders of Vindhya to take credit for running Vande Bharat train | विंध्य के भाजपा नेताओं में मची वंदेभारत ट्रेन दौड़ाने का श्रेय लेने की होड़, बोले पहले मैंने, पहले मैंने... | Patrika News

विंध्य के भाजपा नेताओं में मची वंदेभारत ट्रेन दौड़ाने का श्रेय लेने की होड़, बोले पहले मैंने, पहले मैंने...

locationभोपालPublished: Oct 15, 2023 11:57:11 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

सांसद, मंत्री से लेकर भाजपा महापौर ने किया अपना-अपना दावा...

assembly_election_vande_bharat_train.jpg

देश की अत्याधुनिक ट्रेनों में से एक वंदेभारत रविवार से रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक सरपट दौड़ेगी, लेकिन इस ट्रेन के दौडऩे से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है। यहां दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ रीवा ही नहीं, बल्कि आसपास के नेता भी श्रेय लेने के लिए राजनीति करते नजर आए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.