scriptMP Assemby elections 2023 CM Shivraj Singh Chauhan and Kamal Nath took a jibe at each other | चुनावी जंग में दिग्गजों का पलटवार, कमलनाथ पर बरसे CM Shivraj, कमलनाथ बोले- 'Over acting' | Patrika News

चुनावी जंग में दिग्गजों का पलटवार, कमलनाथ पर बरसे CM Shivraj, कमलनाथ बोले- 'Over acting'

locationभोपालPublished: Oct 15, 2023 10:31:00 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

MP Assembly Election 2023 : पैसे दे रहे तो आपको तकलीफ क्यों: शिवराज, ओवरएक्टिंग जनता पसंद नहीं करती: नाथ...

mp_assembly_election_cm_shivraj_singh_chauhan_and_kamal_nath_war.jpg

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि लाड़ली बहना को पैसे दे रहा हूं तो आपको तकलीफ क्यों? यह सच है कि आचार संहिता में कोई नई योजना शुरू नहीं की जा सकती, लेकिन लाड़ली बहना तो आनगोइंग स्कीम है। इसमें लाडली बहन को पैसे दूंगा तो आप क्यों परेशान हो रहे हो, यह ट्वीट कर रहे हो कि मैं चुपके से पैसे डालूंगा। शिवराज ने कहा कि उन्हें पहले ही आशंका थी की लाड़ली बहना के पैसे बंद करने को लेकर कांग्रेस बात करेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.