भोपालPublished: Oct 15, 2023 10:31:00 am
Sanjana Kumar
MP Assembly Election 2023 : पैसे दे रहे तो आपको तकलीफ क्यों: शिवराज, ओवरएक्टिंग जनता पसंद नहीं करती: नाथ...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि लाड़ली बहना को पैसे दे रहा हूं तो आपको तकलीफ क्यों? यह सच है कि आचार संहिता में कोई नई योजना शुरू नहीं की जा सकती, लेकिन लाड़ली बहना तो आनगोइंग स्कीम है। इसमें लाडली बहन को पैसे दूंगा तो आप क्यों परेशान हो रहे हो, यह ट्वीट कर रहे हो कि मैं चुपके से पैसे डालूंगा। शिवराज ने कहा कि उन्हें पहले ही आशंका थी की लाड़ली बहना के पैसे बंद करने को लेकर कांग्रेस बात करेगी।