[email protected]भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा ने नवंबर 2023 में होने वाले चुनाव के लिए तैयारी तेज की है। इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश के 65 हजार बूथों पर सायबर युद्ध की ट्रेनिंग भी दी गई। यानी भाजपा की बूथ स्तर तक की सोशल मीडिया व आईटी टीम को सायबर ट्रेनिंग दी गई। इसमें त्रिदेव यानी बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बूथ एजेंट भी शरीक हुए। प्रदेश भाजपा के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमन शुक्ला ने सभी सायबर योद्धाओं को बताया कि किस प्रकार आईटी का अधिक से अधिक उपयोग हो और सोशल मीडिया पर किस प्रकार सक्रियता बढ़ाई जाए। इस प्रशिक्षण में 1070 मंडल स्तर के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस प्रशिक्षण का एक दौर सोमवार को भी चलेगा। इसमें भी पार्टी के तय किए गए 22 प्रकार के कामों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। भाजपा की टीम गठित होने के बाद यह पहली बार है कि इस प्रकार की सायबर ट्रेनिंग रखी गई है। भाजपा ने साफ तौर पर निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को भी हाईटेक अंदाज अपनाने के लिए कहा है। तकनीकी रूप से प्रत्येक कार्यकर्ता को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं।
-------------------
डिजिटल वर्किंग व एप-
रविवार को सायबर ट्रेनिंग के तहत पार्टी में डिजिटल वर्किंग को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया। इसके तहत निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोडऩे व आईटी संबंधित वर्किंग को बढ़ावा देने के लिए कहा गया। पार्टी के संगठन एप को संचालित करने को लेकर भी ट्रेनिंग दी गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा बूथ विस्तार व बूथ डिजिटलीकरण पर काम कर रही है। इसके तहत ही त्रिदेव व सायबर योद्धाओं का प्रशिक्षण रखा गया है। आईटी प्रदेश संयोजक अमन शुक्ला का कहना है कि निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं को तकनीकी तौर पर अपग्रेड किया गया है। यह प्रशिक्षण अभी और दिया जाएगा।
-------------------
ये होगा फायदा-
- टेक्नोलॉजी के हिसाब से कार्यकर्ता अपग्रेड होंगे
- चुनाव के समय ज्यादा से ज्यादा तकनीक का उपयोग हो सकेगा
- निचले स्तर तक नेटवर्किंग बढ़ेगी
- चुनाव के समय ज्यादा तेजी व अपग्रेड तरीके से काम
- पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोडऩे का दायरा बढ़ेगा
------------------------