भाजपा स्थापना दिवस पर मेगा शो : प्रदेश को भगवामय करने कदमताल, हर कार्यकर्ता के घर लहराएगा ध्वज
-------------------
- पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं से संवाद, सोशल मीडिया टीम ने की बड़ी बैठक
-------------------
भोपाल
Published: April 04, 2022 11:22:18 pm
भोपाल। भाजपा के स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश को भगवामय कर मेगा शो के लिए प्रदेश भाजपा ने कदमताल शुरू कर दी है। इसके तहत 6 अप्रैल को प्रदेश के हर भाजपा कार्यकर्ता के घर पर पार्टी ध्वज लहराएगा। पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन मध्यप्रदेश सहित देशभर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। प्रदेश भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने इस दिन के लिए राज्य से लेकर बूथ स्तर तक वर्चुअल एक्टिविटी पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत सोमवार को बड़ी बैठक की गई। इसमें स्थापना दिवस पर हैशटैग अभियान चलाना तय किया गया। प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश स्तर से लेकर मंडल एवं बूथ तक सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर हैशटैग भी चलाया जाएगा। अभिषेक ने पार्टी के हर कार्यकर्ता को हैशटैग पर सक्रियता दिखाने के लिए कहा। सोमवार को बैठक में अभिषेक ने सभी जिलों के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को इसकी बारीकियां भी बताई। बैठक में सोशल मीडिया विभाग के सह संयोजक, संभाग प्रभारी, सह प्रभारी, जिला संयोजक एवं जिला सह संयोजक उपस्थित रहे।
--------------------
हर कार्यकर्ता के लिए लक्ष्य किए तय-
स्थापना दिवस पर मोदी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस कारण भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता घरों पर पार्टी ध्वज लगाएंगे। प्रदेश भाजपा के महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि सांसद-मंत्री-विधायक से लेकर पार्टी का हर कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेगा। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की गई हैं। जिला एवं मंडल स्तर पर आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सुबह 9 बजे निर्धारित स्थान एवं पार्टी कार्यालयों पर कार्यकर्ता एकत्रित होकर पार्टी का झण्डा फहरायेंगे।
------------------------

BJP
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
