भोपाल

एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का टाइम-टेबल बदला, जानिए क्या रहेंगे नए नियम

9 से 16 जून तक होंगे बचे हुए पेपर

भोपालMay 27, 2020 / 01:40 am

praveen malviya

एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का टाइम-टेबल बदला, जानिए क्या रहेंगे नए नियम

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा बारहवीं के शेष प्रश्न-पत्रों की तारीखों में मामूली फेरबदल किया है। नए निर्देशों के तहत विद्यार्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा, हालांकि परीक्षा कक्ष में प्रवेश उन्हें 15 मिनट पहले ही मिलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 20 मई को जारी किए गए 12वीं के परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। संशोधित टाइम टेबल के अनुसार नौ जून से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 16 जून तक चलेंगी। नौ जून को हायर मैथमेटिक्स की जगह सुबह 9 बजे से पहला पेपर केमिस्ट्री और दोपहर 2 बजे से भूगोल विषय का होगा। हायर मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा 15 जून सुबह 9 बजे से होगी। इसके साथ ही अर्थशास्त्र और क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हर्टिकल्चर विषय का पेपर 16 जून को रहेगा। बाकी विषय के पेपर यथावत रहेंगे। बोर्ड ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी मंडल की वेबसाइट से संशोधित टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

12वीं के शेष प्रश्नपत्रों का यह होगा नया टाइम टेबल
9 जून : सुबह 9 बजे से- केमिस्ट्री
दोपहर 2 बजे से- भूगोल
10 जून : सुबह 9 बजे से- बुक कीपिंग एंड अकांउटेंसी
दोपहर 2 बजे से- प्रथम प्रश्न-पत्र वोकेशनल कोर्स
11 जून : सुबह 9 बजे से – बायलॉजी
12 जून : सुबह 9 बजे से- व्यावसायिक अर्थशास्त्र
दोपहर 2 बजे से – एनिमल हसबेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज
13 जून : सुबह 9 बजे से- राजनीति शास्त्र
दोपहर 2 बजे से- शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्थास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
15 जून : सुबह 9 बजे से- हायर मैथमेटिक्स
दोपहर 2 बजे से – विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
16 जून : सुबह 9 बजे से- अर्थशास्त्र
दोपहर 2 बजे से- क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.