scriptMP Board Exam 2020: जारी किया गया 12वीं कक्षा का नया टाइम टेबल, ये हैं बदलाव, देखें पूरी लिस्ट…. | MP Board Exam 2020:released the revised time table of class 12 exam | Patrika News

MP Board Exam 2020: जारी किया गया 12वीं कक्षा का नया टाइम टेबल, ये हैं बदलाव, देखें पूरी लिस्ट….

locationभोपालPublished: May 27, 2020 12:21:24 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

ये है नया टाइम टेबल….

photo6228794076875041287.jpg

MP Board Exam 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) ने भी 12वीं के बचे हुए पेपर्स के लिए कुछ दिन पहले ही टाइम टेबल जारी कर दिया था। ये डेटशीट मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) की वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपलोड की गई है। लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बारहवीं का टाइम टेबल नए सिरे से जारी किया है। अब कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित होंगी। आपको बता दें कि इससे पहले परीक्षाएं 9 जून से 15 जून तक आयोजित थी। पेपर के क्रम में भी एमपी बोर्ड ने बदलाव किया है। हम नीचे आपके साथ पूरी लिस्ट शेयर कर रहे हैं….

photo6228794076875041288.jpg

ये है टाइम टेबल

9 जून

सुबह 9:00 बजे- केमेस्ट्री
दोपहर 2:00 बजे- भूगोल

10 जून

सुबह 9:00 बजे- बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी
दोपहर 2:00 बजे- प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

11 जून

सुबह 9:00 बजे- बायोलॉजी

12 जून

सुबह9:00 बजे- व्यावसायिक अर्थशास्त्र
दोपहर 2:00 बजे- एनिमल हसबेंडरी मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिशरीज

13 जून

सुबह 9:00 बजे- राजनीति शास्त्र
दोपहर 2:00 बजे-
1.. शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य
2..स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
3..द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

15 जून

सुबह 9:00 बजे- हायर मैथमेटिक्स
दोपहर 2:00 बजे-
1…विज्ञान के तत्व
2..भारतीय कला का इतिहास
3.. तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

16 जून

सुबह 9.00बजे- अर्थशास्त्र
दोपहर 02.00 बजे- क्रॉप प्रोडक्शन एवं हर्टीकल्चर

बदल सकते हैं सेंटर

जो भी स्टूडेंट अपना सेंटर बदलना चाहते हैं उनको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके भरना होगा। ये फॉर्म एमपी ऑनलाइन कियोस्क और बोर्ड के मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन फॉर्म को 25 मई से 28 मई के बीच ऑनलाइन सब्मिट करना होगा। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र डीईओ ऑफिस, को-ऑर्डिनेटिंग ऑफिस और डिविजनल बोर्ड ऑफिस में भी सेंटर बदलने की अर्जी दे सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो