script10वीं-12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, बोर्ड ने दी बड़ी राहत | MP board examinations will be held twice from 2020-2021 | Patrika News

10वीं-12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, बोर्ड ने दी बड़ी राहत

locationभोपालPublished: Nov 24, 2020 08:07:08 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

– MP में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं
– पहली बार नंबर कम आने पर दे सकेंगे दूसरी बार परीक्षा

board.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं 10वीं-12वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी हैष बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद अब छात्र मुख्य परीक्षा के तीन महीने बाद दोबारा परीक्षा दे सकेंगे और खास बात ये होगी कि उनकी मार्कशीट में सप्लीमेंट्री और फेल विषय के सामने स्टार भी नहीं लगा होगा।

 

दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं

सत्र 2020-21 से मध्यप्रदेश में दो बार बोर्ड परीक्षाएं होंगी। पहली बार मुख्य परीक्षा होगी और उसके तीन महीने बाद फिर से बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिससे छात्रों को सहूलियत होगी। दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा को सप्लीमेंट्री या पूरक परीक्षा नाम नहीं दिया गया है। इस परीक्षा में वो विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे जो अपना डिवीजन सुधारना चाहते हैं। हालांकि डिवीजन सुधारने के लिए दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा फीस पूरी तरह तरह से फिर से जमा करनी होगी।

 

क्या होगा फायदा ?

बोर्ड परीक्षाएं दो बार आयोजित होने से छात्रो को कई तरह की सहूलियत मिलेगी।

– अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो वह तीन महीने बाद दूसरी परीक्षा में सिर्फ उसी विषय में बैठ सकता है।

– अगर छात्र सभी विषयों की परीक्षा देना चाहेगा तो वह दे सकेगा।

– अगर बारहवीं में कोई विद्यार्थी 11वीं से हटकर दूसरा विषय लेकर परीक्षा देना चाहता है तो वो परीक्षा दे सकेगा।

– दोबारा परीक्षा देने पर मार्कशीट पर सप्लीमेंट्री व फेल नहीं लिखा होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो