भोपाल

12 वीं के बचे हुए प्रश्नपत्र नौ जून से,विद्यार्थियों को मास्क लगाकर आना होगा सोशल डिस्टेंसिंग से ली जाएगी परीक्षा

– नौ से 15 जून तक सुबह और दोपहर को दो सत्रों में होंगे बचे हुए प्रश्न पत्र

भोपालMay 20, 2020 / 10:38 pm

praveen malviya

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की ओर से बुधवार को कक्षा 12 वीं के बचे हुए प्रश्नपत्रों के लिए समय-सारणी घोषित कर दी। सामान्य एवं विकलांग विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र नौ से 15 जून के बीच होंगे। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कड़े नियमों का पालन करना होगा। मण्डल ने मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए एक पेज की नियमावली अलग से घोषित की है। नियमित विद्यार्थियों का नौ जून को सुबह नौ से 12 बजे तक हायर मेथेमेटिक्स एवं दोपहर दो से पांच बजे तक भूगोल का प्रश्न पत्र होगा। 10 जून को सुबह नौ से 12 तक बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी तो दोपहर दो से पांच बजे तक क्रॉप प्रोडक्शन एवं हार्टिकल्चर का पेपर होगा। 11 जून को सुबह के सत्र में बायलॉजी तो दोपहर अर्थशास्त्र, 12 जून को सुबह व्यवसायिक अर्थशास्त्र एवं दोपहर को एनिमल हस्बेण्ड्री, मिल्कट्रेड, पोल्टीफार्मिंग एंड फिशरीज, 13 मई को सुबह राजनीति शास्त्र एवं दोपहर शरीर रचना विज्ञान क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन , और द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स का प्रश्नपत्र होगा। 15 जून को सुबह के सत्र कमेस्ट्रिी एवं दोपहर को विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास एवं तृतीय प्रश्नपत्र व्होकेशनल कोर्स आयोजित होगा।

Home / Bhopal / 12 वीं के बचे हुए प्रश्नपत्र नौ जून से,विद्यार्थियों को मास्क लगाकर आना होगा सोशल डिस्टेंसिंग से ली जाएगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.