10वीं और 12वीं की कॉपी चेक करने के लिए 27 साल पुराना सिस्टम अपना रहा एमपी बोर्ड
मध्य प्रदेश में 27 साल बाद 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन घर से किया जा रहा है

भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MP Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के अब तक हुए पेपर की कॉपी जांच शुरू हो रही है। बुधवार से चेकिंग के लिए कॉपियां देने का काम शुरू हो गया गया है। शिक्षक अपने घर पर कॉपी जांचेंगे और फिर वापस सेंटर पर आकर कॉपी जमा कराएंगे।
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से मध्य प्रदेश बोर्ड कॉपियों की जांच के लिए केंद्रों का निर्धारित नहीं कर सका, इसलिए इस साल कॉपियों का मूल्यांकन शिक्षक घर से कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने गाइडलाइन भी जारी किया है, जिसे मूल्यांकन करने वाले सभी शिक्षकों को पालन करना होगा।
27 साल पुराना सिस्टम
जानकारी के अनुसार, कॉपियों का मू्ल्यांकन सही तरीके से हो इसके लिए एक शिक्षक एक दिन में 45 कॉपी ही चेक करना होगा। यानी 10 दिनों में एक शिक्षक 450 कॉपी ही चेक कर सकेगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 27 साल बाद 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन घर से किया जा रहा है, इससे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड में 1992 तक मूल्यांकन का यही सिस्टम था।
शिक्षक स्टूडेंट्स के रोल नंबर पर लगा स्टिकर नहीं हटा सकेंगे
जानकारी के अनुसार, 10वीं और 12वीं की जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उन विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन शिक्षक घर से कर सकेंगे अर्थात शिक्षक परीक्षा केंद्रों से कॉपियां घर ले जाकर चेक कर सकते हैं। इस दौरान शिक्षक स्टूडेंट्स के रोल नंबर पर लगा स्टिकर नहीं हटा सकेंगे। बताया जा रहा है कि कॉपी जांचने के बाद शिक्षक संबंधित विषय का नंबर मूल्यांकन केंद्र पर डिप्टी हेड के सामने ही भर सकेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज