बोर्ड की आधिकारिक सूचना के अनुसार 10वीं व 12 वीं परीक्षाओं के रिजल्ट 29 अप्रैल को मध्यान्ह 1 बजे घोषित किए जाएंगे। इन परिणामों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर देखा जा सकेगा। स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे।
10वीं और 12वीं परीक्षा के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम भी घोषित किये जाएगे। विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल ऐप और विभिन्न पोर्टल पर भी परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।
बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे बोनस अंक
बोर्ड परीक्षा में इस बार कई गलत सवाल पूछे गए थे, जिनमें अब बोनस अंक दिए जाने का प्रावधान किया गया है। जितने अंक का सवाल गलत पूछा गया था, उसमें उतने ही अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे. इस बार दसवीं के गणित के पेपर में सबसे अधिक छह गलत सवाल पूछे गए. बारहवीं की परीक्षा में करीब आधा दर्जन विषयों में सवाल गलत थे. इनमें भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, व्यवसाय अध्ययन सहित अन्य दो विषय शामिल हैं. इनमें बोनस अंक दिए जाएंगे.
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022
- ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
- एमपी बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा।
- रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर रख लें।