script

अमेरिका में बीयर ले जाने से मना करने वाले मुस्लिम ड्राइवरों ने जीता मुकदमा

Published: Oct 29, 2015 12:01:00 pm

अमेरिका में धार्मिक भेदभाव के चलते बीयर ले जाने से इन्कार करने पर दो मुस्लिम ट्रक ड्राइवरों को नौकरी से निकाल दिया गया था।

अमेरिका में धार्मिक भेदभाव के चलते बीयर ले जाने से इन्कार करने पर दो मुस्लिम ट्रक ड्राइवरों को नौकरी से निकाल दिया गया था।

जिसके लिए मुस्लिम ट्रक ड्राइवरों ऩे कोर्ट में अपील की थी। मेरिकी डिस्ट्रक्ट कोर्ट के जज जेम्स ई शदीद ने महद अबस मुहम्मद और अबदकरीम हसन बुलशाले के पक्ष में फैसला सुनाया।

इसके बाद एक ज्यूरी ने क्षतिपूर्ति तय किया। उन्हें हर्जाने के तौर पर 2.4 लाख डॉलर (करीब 1.56 करोड़ रुपये) मिलेगा।

win case

समान रोजगार अवसर आयोग के अनुसार, दोनों ड्राइवर सोमाली अमेरिकी मुस्लिम हैं जिन्हें स्टार ट्रांसपोर्ट ने नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंने शराब ले जाने से मना कर दिया था क्योंकि यह उनकी धार्मिक आस्था के खिलाफ था।

इस मामले की सुनवाई 19 अक्टूबर को शुरू हुई और इसके अगले दिन ज्यूरी ने 45 मिनट के विचार-विमर्श के बाद अपना फैसला सुना दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो