scriptविधानसभा का बजट सत्र कल से, कानून व्यवस्था और कर्ज माफी पर सरकार का घेराव | mp Budget session from tomorrow | Patrika News

विधानसभा का बजट सत्र कल से, कानून व्यवस्था और कर्ज माफी पर सरकार का घेराव

locationभोपालPublished: Feb 17, 2019 08:29:34 am

कर्ज माफी पर होगा सरकार का घेराव, विधायकों ने 727 सवाल और 150 लगाए ध्यानाकर्षण

सरकार बदली, लेकिन विधानसभा कमेटी नहीं कर सकी सेवाधाम आश्रम की जांच

सरकार बदली, लेकिन विधानसभा कमेटी नहीं कर सकी सेवाधाम आश्रम की जांच

भोपाल। सोमवार 18 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में सरकार के लिए विपक्षी दल भाजपा ने की है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, जय किसान कर्ज माफी योजना, ओला-पाला फसल बर्वादी, किसान आत्महत्या सहित अन्य विषयों पर विधायकों ने सरकार से लिखित सवाल पूछे हैं। विधानसभा सचिवालय को ७२७ सवाल और 150 ध्यानाकर्षण प्राप्त हुए हैं।
विधानसभा सचिवालय ने विधायकों से ऑनलाइन के अलावा ऑफ लाइन सवाल पूछने की सुविधा दी है। इस बार 186 विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछे हैं। जबकि शेष सवाल ऑफ लाइन आए हैं। 150 ध्यानाकर्षण और 50 शून्यकाल की सूचनाएं भी आई हैं। इसमें अधिकांश ध्यानाकर्षण क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर है।
विधायक दल की बैठक आज –

सत्र के एक दिन पहले १७ फरवरी को भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास और भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के निवास पर होगी। इस बैठक में दोनों दल रणनीति पर मंथन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो