scriptशिवराज केबिनेट: जुलाई से 200 रुपए फ्लेट पर मिलेगी बिजली ! | MP Cabinet Meeting latest hindi news | Patrika News

शिवराज केबिनेट: जुलाई से 200 रुपए फ्लेट पर मिलेगी बिजली !

locationभोपालPublished: Jun 05, 2018 02:21:39 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

MP Cabinet Meeting : जुलाई से 200 रुपए फ्लैट रेट पर होगी बिजली की शुरूआत

MP Cabinet Meeting

कैबिनेट फैसला : जुलाई से 200 रुपए फ्लैट रेट पर होगी बिजली की शुरूआत

भोपाल। कैबिनेट बैठक में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जुलाई से 200 रुपए फ्लैट रेट पर बिजली देने की मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

गरीबों मजदूरों के बकाया बिल माफ

गरीबों को 200 रुपए महीने पर बिजली दी जायेगी। जिसमें वो पंखा, टीवी, बल्ब जला सकेंगे। साथ ही मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, मुख्यमंत्री जनकल्याण समृद्धि योजना में पंजीयन करने वाले गरीबों मजदूरों के बकाया बिल माफ किये जायेंगे। इसकी भी मंजूरी आज मिल गयी है। जुलाई महीने में प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे, 1806 करोड़ की सब्सिडी दी जायेगी।

15 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान

कैबिनेट ने अपनी मंजूरी में 2005 के बाद शासकीय सेवा में आये कर्मचारियों को ग्रेच्यूटी का लाभ भी दिए जाने का निर्णय लिया है। 2018 से यह सुविधा लागू होगी। विश्व पर्यावरण दिवस पर भी बैठक में चर्चा हुई। नरोत्तम मिश्रा ने बताया हमारी सरकार पहले से ही पर्यावरण को लेकर काम कर रही है। इस मौके पर 15 जुलाई से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।

ये प्रस्ताव मंजूर, कुछ पर लगी मुहर

-10 जून को किसानों को 265 रुपए प्रोत्साहन राशि किसानों को बाटी जाएगी.
– 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पौधारोपण अभियान चलेगा।
– 13 जून को CM जन कल्याण कार्यक्रम होगा।
-प्रत्येक ब्लाक पर 13 जून की असंगठित मजदूरो को कार्ड वितरण
– 20 जून को चना मसूर सरसों की राशि बांटी जाएगी।
– जुलाई में 200 रुपए महीने फ्लैट रेट पर बिजली देने की शुरूआत होगी, जिसमें पंखा लाइट बिजली टीवी चला सकेंगे.
– अभी बिजली सब्सिडी 1806 करोड़ रुपए है, इससे सात लाख हितग्राही लाभान्वित।
– जैव प्रौद्योगिकी परिषद का मैप कास्ट में मर्ज किया गया।
– अंबेडकर विश्वविद्यालय महू की स्थापना योजना को निरंतर रखने की मंजूरी।
– पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की पात्रता सीमा में बदलाव- 77 लाख मजदूर परिवारों का बिजली का बिल माफ होगा। जुलाई से बिल फ्रीज किए जाएंगे। इसके बाद अगस्त है इनकी माफी की जाएगी।
-पिछड़ा वर्ग पोस्टमेट्रिक छात्रावास के लिए पात्रता की राशि वार्षिक आय की सीमा को 75 हजार से बढ़ाकर 3 लाख किया गया
-सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक की तरह जनजाति विभाग में सहायक शिक्षकों, उच्च श्रेणी शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान 1.7.2014 से मंजूरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो