भाजपा का आरोप - मतदाताओं को 500-500 रूपए के नोट बांट रही हैं
भाजपा प्रदेश कार्यालय के राहुल कोठारी और भगवानदास सबनानी ने भोपाल पहुंचकर शिकायत में कहा है कि निधि जैन खुलेआम मतदाताओं को 500-500 रूपए के नोट बांट रही हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना है। ये गंभीर अपराध है। वीडियो में निधि जैन ने कांग्रेस का दुप्पटा डाले हुआ है। भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा है कि महापौर पद की प्रत्याशी निधि जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका नामांकन रद्द किया जाए।
निधि जैन ने कहा, “इतनी ओछी हरकत हम लोग नहीं करते”
जबकि सागर से महापौर कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने अपने जारी बयान में कहा, 14 जून को हम बालाजी मंदिर दर्शन करने गए थे, तब मैने नामांकन भी जमा नहीं किया था। दर्शन करने के बाद नाती के लिए गुब्बारे खरीदे थे, उसके पैसे गरीब दुकानदार महिला को दिए थे। ये विडियो जो भाजपा ने वायरल किया है, वो मेरे ही फेसबुक पेज पर से उठाया है। इतनी ओछी हरकत हम लोग नहीं करते। भाजपा झूठ फैला रही है।
सागर में इस बार रोमांचक है चुनाव
सागर में निकाय चुनाव काफी रोचक बना हुआ है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो चुका है। दरअसल सागर में महापौर पद के लिए कांग्रेस की तरफ से निधि जैन सागर शहर से बीजेपी के विधायक शैलेंद्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी हैं। वहीं बीजेपी ने संगीता तिवारी को महापौर के चुनाव के लिए मैदान में उतारा है।