scriptMP CM Shivraj Said to mp farmers government only for farmers | CM शिवराज बोले 'सरकार अफसरों की नहीं किसानों के लिए है, अब जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं होगा' | Patrika News

CM शिवराज बोले 'सरकार अफसरों की नहीं किसानों के लिए है, अब जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं होगा'

locationभोपालPublished: Nov 22, 2022 06:14:34 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

p farmersराजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह होते ही किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहर के एमवीएम कॉलेज में एकत्रित किसान नेता और किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस बीच वहां पहुंचे सीएम ने किसान मंच की कई मांगों को मानते हुए उन्हें मनाया और कहा... जानने के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर

CM शिवराज बोले 'सरकार अफसरों की नहीं किसानों के लिए है, अब जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं होगा'
CM शिवराज बोले 'सरकार अफसरों की नहीं किसानों के लिए है, अब जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं होगा'

भोपाल। राजधानी भोपाल के एमवीएम कॉलेज में पहुंचे मध्यप्रदेश के हजारों किसानों का उग्र रूप देख मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वहां पहुंच गए और किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'किसान आए और मामा न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। सरकार अफसरों के लिए नहीं किसानों के लिए है। वल्लभ भवन में बैठे अफसरों से पूछो तो कहते है कि सब ठीक चल रहा है। लेकिन किसान संघ सही समय पर सही स्थिति और समस्या रखता है।' मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 'आज कई मुद्दों पर किसान मंच के साथ बैठक हुई। अब हर तीन महीने में किसान मंच की बैठक होगी।'

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.