भोपालPublished: Feb 11, 2023 02:31:24 pm
deepak deewan
सीएम शिवराजसिंह ने खुद सुनाई अपने पत्नी प्रेम की दास्तां, लव मैरिज या अरेंज मैरिज के सवाल पर खुल गए सीएम
भोपाल. प्यार के पर्व के रूप में जाना जाता वेलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है. वसंत के इस मौसम मानो हर कोई प्रेममय हो गया है. इस माहौल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी प्यार के रंग में रंगे नजर आए. सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा— मैं अपनी पत्नी को प्रेम करता हूं। पत्नी साधना सिंह को अपनी शक्ति बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वे मेरे हर काम के पीछे पूरी ताकत के साथ खड़ी रहती हैं। सीएम ने साधनासिंह के साथ अपनी शादी का किस्सा भी सुनाया.