भोपालPublished: Oct 29, 2023 07:19:42 am
deepak deewan
नए और पुराने शहर का जंक्शन है मध्य विधानसभा। इसकी गिनती हाईप्रोफाइल सीटों में है। लेकिन यहां समस्याएं ही समस्याएं हैं। पुराने शहर का घोड़ा नक्काश, चौक बाजार, लखेरापुरा, मंगलवारा, बुधवारा, बरखेड़ी, जहांगीराबाद हो या फिर नए भोपाल के तहत आने वाले एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी का हिस्सा, छह नंबर, बिट्टन, 1100 क्वॉर्टर से लेकर साईं बोर्ड के आगे साईं बाबा नगर तक के लोग समस्याओं से परेशान हैं।
श्याम सिंह तोमर, भोपाल. नए और पुराने शहर का जंक्शन है मध्य विधानसभा। इसकी गिनती हाईप्रोफाइल सीटों में है। लेकिन यहां समस्याएं ही समस्याएं हैं। पुराने शहर का घोड़ा नक्काश, चौक बाजार, लखेरापुरा, मंगलवारा, बुधवारा, बरखेड़ी, जहांगीराबाद हो या फिर नए भोपाल के तहत आने वाले एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी का हिस्सा, छह नंबर, बिट्टन, 1100 क्वॉर्टर से लेकर साईं बोर्ड के आगे साईं बाबा नगर तक के लोग समस्याओं से परेशान हैं।