scriptMP Election 2023 - Bhopal Central Assembly high profile seat | MP Election 2023 - सबसे हाईप्रोफाइल सीट की विकट समस्याएं, जानिए क्या कह रहे वोटर्स | Patrika News

MP Election 2023 - सबसे हाईप्रोफाइल सीट की विकट समस्याएं, जानिए क्या कह रहे वोटर्स

locationभोपालPublished: Oct 29, 2023 07:19:42 am

Submitted by:

deepak deewan

नए और पुराने शहर का जंक्शन है मध्य विधानसभा। इसकी गिनती हाईप्रोफाइल सीटों में है। लेकिन यहां समस्याएं ही समस्याएं हैं। पुराने शहर का घोड़ा नक्काश, चौक बाजार, लखेरापुरा, मंगलवारा, बुधवारा, बरखेड़ी, जहांगीराबाद हो या फिर नए भोपाल के तहत आने वाले एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी का हिस्सा, छह नंबर, बिट्टन, 1100 क्वॉर्टर से लेकर साईं बोर्ड के आगे साईं बाबा नगर तक के लोग समस्याओं से परेशान हैं।

arifmasoodd.png
नए और पुराने शहर का जंक्शन है मध्य विधानसभा

श्याम सिंह तोमर, भोपाल. नए और पुराने शहर का जंक्शन है मध्य विधानसभा। इसकी गिनती हाईप्रोफाइल सीटों में है। लेकिन यहां समस्याएं ही समस्याएं हैं। पुराने शहर का घोड़ा नक्काश, चौक बाजार, लखेरापुरा, मंगलवारा, बुधवारा, बरखेड़ी, जहांगीराबाद हो या फिर नए भोपाल के तहत आने वाले एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी का हिस्सा, छह नंबर, बिट्टन, 1100 क्वॉर्टर से लेकर साईं बोर्ड के आगे साईं बाबा नगर तक के लोग समस्याओं से परेशान हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.