scriptmp election 2023 BSP has prepared a great plan in mp | mp election 2023 विधायक नहीं टूटे इसके लिए बसपा ने तैयार किया जबर्दस्त प्लान | Patrika News

mp election 2023 विधायक नहीं टूटे इसके लिए बसपा ने तैयार किया जबर्दस्त प्लान

locationभोपालPublished: Oct 22, 2023 02:06:40 pm

Submitted by:

deepak deewan

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची जारी हो चुकी हैं। इन पार्टी ने जिन नेताओं की टिकट की दावेदारी ठुकराई उन नेताओं के लिए अन्य दल सहारा बन गए हैं। कांग्रेस और बीजेपी के ये नेता सपा-बसपा के सहारे चुनावी नैया पार लगाने दल बदल कर रहे हैं। इधर बसपा ने चुनाव के बाद बननेवाली सरकार में शामिल होने की बात कही है जिससे उनके विधायक न टूटें।

mp_bsp.png
सपा-बसपा के सहारे

भोपाल. विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची जारी हो चुकी हैं। इन पार्टी ने जिन नेताओं की टिकट की दावेदारी ठुकराई उन नेताओं के लिए अन्य दल सहारा बन गए हैं। कांग्रेस और बीजेपी के ये नेता सपा-बसपा के सहारे चुनावी नैया पार लगाने दल बदल कर रहे हैं। इधर बसपा ने चुनाव के बाद बननेवाली सरकार में शामिल होने की बात कही है जिससे उनके विधायक न टूटें।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.