scriptMP Election 2023 - Development issue in Narela in Bhopal | MP Election 2023 - प्रत्याशियों का दावा- अगले 5 साल में बदल जाएगा नरेला | Patrika News

MP Election 2023 - प्रत्याशियों का दावा- अगले 5 साल में बदल जाएगा नरेला

locationभोपालPublished: Oct 29, 2023 07:59:13 am

Submitted by:

deepak deewan

नरेला में विकास व कानून व्यवस्था मुद्दा हैं। हमने इन मुद्दों पर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों बीेजेपी के विश्वास सारंग और कांग्रेस के मनोज शुक्ला से बात की।

viswass.png
नरेला में विकास व कानून व्यवस्था मुद्दा हैं
नरेला में विकास व कानून व्यवस्था मुद्दा हैं। हमने इन मुद्दों पर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों बीेजेपी के विश्वास सारंग और कांग्रेस के मनोज शुक्ला से बात की। हमने उनसे पूछा— किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे? अगले पांच साल के लिए क्या कार्य योजना है? युवाओं को आगे लाने, रोजगार के लिए कोई विशेष प्लानिंग? चुनाव जीतते ही किस काम को प्राथमिकता से पूरा करेंगे? इस बार के चुनाव में क्या चुनौती हैं? जानिए इन प्रत्याशियों के जवाब—
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.