भोपालPublished: Nov 15, 2023 01:28:28 pm
Manish Gite
mp election 2023 - चुनाव में प्रत्याशियों की गाडिय़ों की छत फूल-मालाओं से पटी हैं। जनसंपर्क में कहीं जनता-कार्यकर्ता प्रत्याशियों को माला पहना रही है तो कहीं नेता जनता-कार्यकर्ताओं को माला पहना रहे हैं।
चुनाव में प्रत्याशियों की गाडिय़ों की छत फूल-मालाओं से पटी हैं। जनसंपर्क में कहीं जनता-कार्यकर्ता प्रत्याशियों को माला पहना रही है तो कहीं नेता जनता-कार्यकर्ताओं को माला पहना रहे हैं। चुनाव सीजन में फूल-मालाओं के दाम भी 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। भोपाल में 30 क्विंटल फूल की प्रतिदिन खपत होती थी, जो बढकऱ 50 क्विंटल तक हो गई है। गुलाब की खपत भी 2 क्विंटल से बढकऱ 5 क्विंटल तक पहुंच गई है। फूल विक्रताओं के अनुसार पूरे चुनावी सीजन में भोपाल और आसपास के जिलों में एक करोड़ से ज्यादा के फूलों का कारोबार होगा। पहले एक दो सप्ताह के बाद गुलाब दिल्ली-मुंबई से मंगाए जाते थे लेकिन मांग बढऩे पर सप्ताह के चौथे दिन ही मंगवाने पड़ रहे हैं।