scriptmp election 2023 permission request of non political events | आचार संहिताः बगैर अनुमति शादी में डीजे बजाया तो आपसे मिलने आएगी पुलिस | Patrika News

आचार संहिताः बगैर अनुमति शादी में डीजे बजाया तो आपसे मिलने आएगी पुलिस

locationभोपालPublished: Oct 18, 2023 01:45:44 pm

Submitted by:

Manish Gite

mp election 2023 - आचार संहिता के नियमों से लोग पसीना-पसीना, अनुमति के लिए 10 से ज्यादा बिंदुओं पर मांगी जा रही जानकारी...।

bpl1.png

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से आम लोग खासे परेशान हैं। दरअसल, आचार संहिता की गाज राजनीतिक के साथ-साथ गैर राजनीतिक आयोजनों पर भी गिर रही है। यदि कोई सामाजिक सभा, सम्मेलन अन्य कार्यक्रम से लेकर दुर्गोत्सव में गरबा और विवाह समारोह करना है तो उसका पूरा ब्योरा गाइडलाइन के हिसाब से देते हुए अनुमति लेनी होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.