भोपालPublished: Oct 18, 2023 01:45:44 pm
Manish Gite
mp election 2023 - आचार संहिता के नियमों से लोग पसीना-पसीना, अनुमति के लिए 10 से ज्यादा बिंदुओं पर मांगी जा रही जानकारी...।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से आम लोग खासे परेशान हैं। दरअसल, आचार संहिता की गाज राजनीतिक के साथ-साथ गैर राजनीतिक आयोजनों पर भी गिर रही है। यदि कोई सामाजिक सभा, सम्मेलन अन्य कार्यक्रम से लेकर दुर्गोत्सव में गरबा और विवाह समारोह करना है तो उसका पूरा ब्योरा गाइडलाइन के हिसाब से देते हुए अनुमति लेनी होगी।