scriptनए विधायकों का जोधपुरी सूट पहनकर करेंगे स्वागत | MP Election Welcome to wearing new Jodhpuri suits of MLAs | Patrika News

नए विधायकों का जोधपुरी सूट पहनकर करेंगे स्वागत

locationभोपालPublished: Oct 23, 2018 07:07:53 pm

Submitted by:

harish divekar

पन्द्रहवीं विधानसभा में मार्शल की ड्रेस के लिए टेंडर जारी

news

mp 230 seats result declared

नई सरकार में निर्वाचित होकर आने वाले विधायकों का स्वागत विधानसभा के मार्शल जोधपूरी सूट पहन कर करेंगे। 15वीं विधानसभा के लिए विधानसभा ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है।

विधानसभा के सुरक्षा संचालक जेके शर्मा ने बताया कि चार वरिष्ठ मार्शल को जोधपूरी सूट एवं अन्य 63 सुरक्षाकर्मियों के लिए सफारी सूट के लिए टेंडर जारी किए गए हैं।
संभावना जताई जा रही है कि 15 दिसंबर से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा।
ऐसे में नवगठित सरकार का 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 15 दिसंबर के आस—पास बुलाया जाने की संभावना है। विधानसभा ने मार्शल के लिए उच्च क्वालिटी की ड्रेस का कपड़ा क्रय करने और उसकी सिलाई हेतु ये टेण्डर जारी किये गये हैं जोकि आगामी 1 नवम्बर को खोले जायेंगे तथा संबंधित फर्म को एक माह के अंदर यह ड्रेस सिलकर देनी होगी।
विधानसभा सचिवालय इसके अलावा खाकी वर्दी/सलवार सूट का रेमण्ड ट्राबिन कपड़ा 50.50 मीटर, खाकी वर्दी का कपड़ा रेमण्ड ट्राबिन 150 मीटर, खाकी चुनरी शिफान एक नग, खाकी ऊनी शर्ट/कुर्ता का कपड़ा रेमण्ड टेरी वूल 132 मीटर, सफेद सलवार सूट रेमण्ड कूल कम्फर्ट 22 मीटर, सफद चुनरी शिफान 4 नग,
नीले ब्लेजर का कपड़ा रेमण्ड सफायर 4 मीटर, ब्राउन लेदर शू आक्सफोर्ड पैटर्न 57 जोड़, ब्लैक लेदर शू आक्सफोर्ड पैटर्न टीएसएफ कट 4 जोड़, ब्लैक लेदर शू आक्सफोर्ड पैटर्न टीएसएफ लान्ग 9 जोड़, व्हाईट शूज गोल्डस्टार 62 जोड़, ब्राउन बेल्ट बक्कल मोनो सहित 56 नग, ब्लैक बेल्ट बक्कल मोनो सहित 9 नग, नीली बैरेट कैप मोनो सहित 132 नग, खाकी पी कैप मोनो सहित उच्च अधिकारियों के लिये 8 नग, खाकी पी कैप मोनो सहित निचले सुरक्षाकर्मियों के लिये 48 नग, नीली विसिल कार्ड विसिल सहित उच्च अधिकारियों के लिये 16 नग, नीली विसिल कार्ड विसिल सहित निचले
सुरक्षाकर्मियों के लिये 50 नग, रेन सूट पुरुषों हेतु 64 जोड़, रेन सूट महिलाओं हेतु 2 नग, खाकी मोजा काटन 264 जोड़, सफेद मोजा काटन 264 जोड़, रिबिन लाल-नीली 98 मीटर, सफेद पी कैप जरी वाली 4 नग, एपीलेट विथ स्टार/अशोक जरी वाली 4 जोड़ तथा आफिसर्स ड्रेस कार्ड जरी वाली 4 नग क्रय की जायेगी।

चुनाव हारते ही खाली करना होगा बंगला
विधानसभा का चुनाव हारते ही विधायकों को बंगला खाली करना होगा। दरअसल नई सरकार बनते ही नए विधायकों को बंगले आवंटित किए जाते हैं, ऐसे में हार चुके विधायकों से पहली फूर्सत में बंगले खाली कराए जाते हैं, जिससे नए विधायकों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो