scriptMP : Every year more than 12000 newborns die in the hospital itself | सदन में सरकार का कबूलनामा, अस्पताल में ही हर साल दम तोड़ देते हैं 12000 से अधिक नवजात शिशु | Patrika News

सदन में सरकार का कबूलनामा, अस्पताल में ही हर साल दम तोड़ देते हैं 12000 से अधिक नवजात शिशु

locationभोपालPublished: Dec 22, 2021 09:47:22 am

हर रोज औसतन 37 नवजात शिशुओं की मौत

सदन में विधायकों के लिए लागू होगी आचार संहिता, सवाल दोहराने की नहीं होगी अनुमति
सदन में विधायकों के लिए लागू होगी आचार संहिता, सवाल दोहराने की नहीं होगी अनुमति
भोपाल। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति कैसी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य में प्रतिवर्ष 12 हजार से अधिक नवजात अस्पतालों में ही दमतोड़ देेते हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखित उत्तर में बताया कि पिछले पांच वर्ष में 68 हजार 301 नवजात शिशुओं की मौत हुई है। इस सरकारी आंकड़े के मुताबिक यानी हर रोज औसतन 37 नवजात शिशुओं की मौत हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.