scriptसरकार की नई व्यवस्था: बिजली कटौती को रोकने के लिए हर जोन में उतरेंगे 250 कर्मी | MP Government appoint 250 Employee in every zone to stop power cuts | Patrika News

सरकार की नई व्यवस्था: बिजली कटौती को रोकने के लिए हर जोन में उतरेंगे 250 कर्मी

locationभोपालPublished: Apr 22, 2019 10:48:51 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

योजना के तहत ट्रेंड आउटसोर्स कर्मचारियों और स्टाफ को भी जुटाया जाएगा, ब्लैक आउट में आपूर्ति बहाल करने हर जोन में उतरेंगे 250 कर्मी

mp electric supply

electric supply

भोपाल. बिजली कंपनी ने आंधी-बारिश के दौरान ठप बिजली आपूर्ति को 30 मिनट से भी कम समय में बहाल करने के लिए रणनीति बनाई है। इसके तहत प्रशिक्षित आउटसोर्स कर्मचारियों की व्यवस्था की जा रही है। कोशिश है कि आपदा में एक जोन में एक साथ 250 कर्मचारी मैदान में उतर कर समस्या का निराकरण करें। बिजली कंपनी ने कर्मचारी आउटसोर्स करने वाली एजेंसियों को इसके लिए तैयार रहने की
हिदायत दी है।

आंधी-बारिश में धराशाई बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बहाल करने एक साथ काम शुरू हो और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना है। गौरतलब है कि बिजली गुल की बढ़ती शिकायतों और आंधी बारिश में ब्लैक आउट की स्थिति से बचने के लिए ऐसा किया जा रहा है। बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही ब्लैक आउट के हालात भी बढ़ेंगे, जिसमें ये व्यवस्था लाभप्रद हो सकती है।

इसलिए नई व्यवस्था

बीते एक माह में दो बार शहर में आंधी से ब्लैक आउट की स्थिति बनी। लगभग पूरे शहर की बिजली गुल हुई और लोगों को आठ घंटे से अधिक समय तक बिना बिजली रहना पड़ा। इस दौरान काफी शिकायतें दर्ज हुईं। लोगों ने कंपनी पर नाराजगी भी जताई। इसके बाद ही यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

जोन स्तर पर पहले 40 कर्मचारी रहते थे। अब प्रति जोन 250 की योजना है। 30 मिनट से पहले आपूर्ति की कोशिश है। जोन का भी पूरा स्टाफ आपदा में फील्ड पर रहेेगा।
– एके खत्री, मुख्य महाप्रबंधन, भोपाल जोन, बिजली कंपनी

नियमित स्टाफ भी रहेगा फील्ड में

आंधी-बारिश में बिजली गुल की स्थिति से निपटने कंपनी ने जोन के स्टाफ को बिना किसी कॉल के फील्ड में रहने के निर्देश जारी किए हैं। लाइन, इंजीनियरिंग के साथ ऑफिस स्टाफ को भी फील्ड में रहने की ताकिद की है। जो कर्मचारी लाइन पर काम नहीं कर सकते, ब्लैक आउट की स्थिति में उपभोक्ताओं से चर्चा करने और उनकी शिकायत दर्ज कर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उद्देश्य है कि कम समय में आपूर्ति शुरू करना।

बिजली की दिक्कत हो तो यहां करें शिकायत

वॉट्सऐप नंबर 8989007071 व 7489798881
1912 टोल फ्री नंबर
0755-2551222 व 18002331912 पर भी कॉल कर सकते हैं।
9406902779, 9752419004, 9425653460, 9630931593, 9977935220
पर कॉल कर या फिर वॉट्सऐप कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो