scriptMP Government declared 3 local holidays | 3 दिन की और मिली छुट्टी, सरकार ने घोषित किए अवकाश, कर्मचारियों की बल्ले बल्ले | Patrika News

3 दिन की और मिली छुट्टी, सरकार ने घोषित किए अवकाश, कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

locationभोपालPublished: Jan 31, 2023 02:43:29 pm

Submitted by:

deepak deewan

2023 के लिए राज्य सरकार ने स्थानीय अवकाश किए घोषित,

local_1.png

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार इन दिनों सरकारी अमले पर खासी मेहरबान है. राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों—कर्मचारियों का हाल ही में महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. इसके साथ ही अन्य भत्ते भी बढ़ाए जा रहे हैं. अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को खुश होने का एक और मौका दिया है. राज्य में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के लिए कुछ अतिरिक्त अवकाश घोषित किए गए हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.