scriptMP government will give Rs 500 for cylinder purchased in Sawan | सावन में सिलेंडर खरीदने वालों के खातों में 500 रुपए डालेगी सरकार | Patrika News

सावन में सिलेंडर खरीदने वालों के खातों में 500 रुपए डालेगी सरकार

locationभोपालPublished: Aug 31, 2023 12:53:40 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपी सरकार ने सावन में सस्ता गैस सिलेंडर देने का अपना वादा पूरा किया है। राज्य सरकार सावन में सिलेंडर खरीदने वालों के बैंक खातों में 500 रुपए डालेगी। केबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में नए सिक्स लेन बायपास के निर्माण को भी मंजूरी दी गई जोकि राजधानी के दक्षिणी और पश्चिमी इलाके से निकलेगा।

gascylinder.png
सावन में सिलेंडर खरीदने वालों के बैंक खातों में 500 रुपए डालेगी
एमपी सरकार ने सावन में सस्ता गैस सिलेंडर देने का अपना वादा पूरा किया है। राज्य सरकार सावन में सिलेंडर खरीदने वालों के बैंक खातों में 500 रुपए डालेगी। केबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में नए सिक्स लेन बायपास के निर्माण को भी मंजूरी दी गई जोकि राजधानी के दक्षिणी और पश्चिमी इलाके से निकलेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.