script

एमपी के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव, शिवराज कैबिनेट के 7 मंत्री हो चुके हैं संक्रमित

locationभोपालPublished: Aug 23, 2020 01:55:02 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है।

एमपी के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव, शिवराज कैबिनेट के 7 मंत्री हो चुके हैं संक्रमित

एमपी के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव, शिवराज कैबिनेट के 7 मंत्री हो चुके हैं संक्रमित

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है।
https://twitter.com/DrPRChoudhary/status/1297434165026021376?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या कहा मंत्री ने
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर कहा- मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है। मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं। आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।
कई बैठकों में शामिल हुए थे मंत्री
बतादें कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में कई बैठकें की थी। वहीं, रायसेन में भी कई कार्यक्रमों मे शामिल हुए थे।

शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री हो चुके हैं संक्रमित
गोपाल भार्गव (लोक निर्माण मंत्री) ,अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री), विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री), मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री) और अब स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम भी कोरोना संक्रमितों में शामिल हैं। इनके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के कई विधायक भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो