दरअसल भिण्ड जिले के लहार एसडीएम ने बूथ कैप्चरिंग करने वाले दोषियों को नोटिस जारी किया था जिसमें पुनर्मतदान के खर्च वसूली जमा करने को कहा गया। एसडीएम ने चार आरोपियों को 5 लाख 2 हजार रुपये की वसूली का नोटिस जारी कर रकम जमा करने के निर्देश दिये हैं।
चुनाव जीतने के धर्म का सहारा ही एक मात्र विकल्प, बीजेपी-कांग्रेस की मंदिर पॉलिटिक्स
इसी सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन में पुनर्मतदान के जिम्मेदार लोगों से वसूली संबंधी कोई प्रस्ताव फिलहाल प्रदेश सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। लहार में 4 लोगों ने मतदान के दौरान मतपत्र लूटे थे, जिसकी शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दो ही नेता जवान हैं। इनके अलावा अगर कोई जवान है तो वह कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह है। कांग्रेस पार्टी में केवल लोग ही राजसुख भोगने और बाकी कार्यकर्ता दरी बिछाने के लिए जवान हैं।
उदयपुर की घटना पर एक सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से शांति है। मध्य प्रदेश की राजस्थान से लगी सीमाओं पर पुलिस को उसी दिन अलर्ट जारी कर दिया गय़ा था। हालांकि अभी तक उदयपुर घटना का मध्य प्रदेश से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। इसके बाद भी राज्य की पुलिस आतंकी गतिविधिय़ों में संलिप्त लोगों की निगरानी कर रही है।
कांग्रेस में दो ही जवान हैं - @OfficeOfKNath जी और @digvijaya_28 जी और उनके जवान हैं नकुलनाथ जी और जयवर्धन जी। बाकी के कांग्रेस के जवान कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने के लिए हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 2, 2022
ये राजसुख भोगने के लिए, वो फर्श बिछाने के लिए। pic.twitter.com/IpWct5FFgF